Page Loader
टी-20 क्रिकेट के इतिहास में इन गेंदबाजों ने डाले हैं सबसे ज्यादा मेडन ओवर 
सुनील नरेन इस सूची में पहले स्थान पर हैं (तस्वीर: एक्स/@IPL)

टी-20 क्रिकेट के इतिहास में इन गेंदबाजों ने डाले हैं सबसे ज्यादा मेडन ओवर 

May 29, 2025
05:02 pm

क्या है खबर?

टी-20 क्रिकेट को तेज बल्लेबाजी और चौकों-छक्कों के लिए जाना जाता है। हालांकि, कुछ गेंदबाजों ने अपनी सधी हुई गेंदबाजी से इस प्रारूप में भी प्रभाव छोड़ा है। बिना रन दिए पूरा ओवर फेंकना, यानी मेडन ओवर डालना टी-20 क्रिकेट में बेहद मुश्किल होता है। इसके बावजूद कुछ गेंदबाजों ने यह कारनामा कई बार किया है। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं उन गेंदबाजों पर जिन्होंने, इस प्रारूप में सबसे अधिक मेडन ओवर फेंककर अपनी खास पहचान बनाई है।

#1

सुनील नरेन ने डाले हैं 31 मेडन ओवर 

पहले स्थान पर टी-20 क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सुनील नरेन हैं। उन्होंने इस प्रारूप में अपना पहला मुकाबला साल 2011 में खेला था। उन्होंने अब तक 548 मुकाबले खेले हैं और 31 मेडन ओवर डाले हैं। इस खिलाड़ी ने 21.76 की औसत और 6.16 की इकॉनमी रेट से 586 विकेट लिए हैं। नरेन ने 12 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/19 का रहा है।

#2

3 गेंदबाजों ने डाले हैं 26-26 मेडन ओवर 

इस सूची में दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 3 गेंदबाज हैं। भुवनेश्वर कुमार (भारत), मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान) और शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) ने अपने टी-20 करियर में 26-26 मेडन ओवर डाले हैं। भुवनेश्वर के नाम 307 मैचों में 25.17 की औसत से 324 विकेट है। आमिर ने 325 टी-20 मुकाबलों में 22.45 की औसत से 377 विकेट लिए हैं। शाकिब ने 447 मुकाबलों में 21.55 की औसत से 493 विकेट अपने नाम किए हैं।

#3

जसप्रीत बुमराह के नाम 22 मेडन ओवर 

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक 243 टी-20 मुकाबले खेले हैं और 22 मेडन ओवर डाले हैं। इस तेज गेंदबाज ने 20.07 की औसत और 6.86 की उम्दा इकॉनमी रेट के साथ 312 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने टी-20 करियर में 3 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/10 का रहा है।

#4

इन गेंदबाजों ने डाले 21-21 मेडन ओवर 

वेस्टइंडीज के पूर्व स्पिन गेंदबाज सैमुअल बद्री और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज इस सूची में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। दोनों ने अपने टी-20 करियर में 21-21 मेडन ओवर डाले थे। बद्री ने 197 टी-20 मुकाबले खेले थे और 22.16 की औसत से 187 विकेट लेने में सफल रहे थे। रियाज ने अपने टी-20 करियर में 348 मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने 22.63 की औसत से 413 विकेट अपने नाम किए थे।