IPL: 150 विकेट लेने वाले पहले विदेशी स्पिनर बने सुनील नरेन, बनाए ये रिकार्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार गेंदबाज सुनील नरेन ने खास उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने अपने IPL करियर में 150 विकेट पूरे किए हैं और वह ऐसा करने वाले नौवें गेंदबाज बन गए हैं। आज के मुकाबले में उन्होंने 19 रन देकर एक विकेट लिया और ललित यादव उनका 150वां शिकार बने। इस बीच नरेन के IPL करियर और रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
150 विकेट लेने वाले तीसरे विदेशी बने नरेन
नरेन ने अपने 143 मैच में 150 विकेट पूरे किए हैं और वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले छठे स्पिनर और तीसरे विदेशी गेंदबाज बने हैं। बता दें उनसे पहले अमित मिश्रा, पीयूष चावला, हरभजन सिंह, युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन इस आंकड़े तक पहुंचने वाले स्पिन गेंदबाज हैं। वहीं लीग में 150 विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा, ड्वेन ब्रावो और भुवनेश्वर कुमार हैं। नरेन इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले विदेशी स्पिनर बने हैं।
नरेन ने की हरभजन सिंह की बराबरी
KKR से खेलने वाले नरेन किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 150 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले सिर्फ लसिथ मलिंगा ने मुंबई की ओर से खेलते हुए यह कारनामा किया था। सुनील ने हरभजन सिंह के विकेटों की बराबरी भी कर ली है। बता दें हरभजन ने 159 मैचों में 150 विकेटों का आंकड़ा छूआ था।
इस विशेष क्लब में शामिल हुए नरेन
नरेन ने बल्ले से भी अपनी उपयोगिता सिद्ध की है और लीग में अब तक चार अर्धशतक की मदद से 981 रन बनाए हैं। वह लीग में 150 विकेट के साथ 500 से अधिक रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें उनसे पहले सिर्फ ड्वेन ब्रावो, पीयूष चावला, हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन ही गेंदबाजी में 150 विकेट के साथ बल्लेबाजी में 500 से अधिक रन बना चुके हैं।
मौजूदा सीजन में ऐसा रहा नरेन का प्रदर्शन
नरेन ने मौजूदा सीजन में अब तक नौ मैच खेले हैं, जिसमें 27.28 की औसत से सात विकेट ले लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर दो विकेट लेना रहा।