
SRH बनाम MI: जसप्रीत बुमराह ने अपने 300 टी-20 विकेट पूरे किए, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टी-20 क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं।
बुमराह ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की। SRH के हेनरिक क्लासेन उनके टी-20 क्रिकेट करियर का 300वां शिकार बने।
वह भारत की ओर से यह आंकड़ा छूने वाले सिर्फ दूसरे तेज गेंदबाज बने हैं।
आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
सूची
इस विशेष सूची में शामिल हुए बुमराह
बुमराह से पहले भारतीय तेज गेंदबाजों में सिर्फ भुवनेश्वर कुमार 300+ विकेट ले चुके हैं।
कुल मिलाकर, बुमराह भारत की ओर से 300 टी-20 विकेट वाले चौथे भारतीय बन गए हैं।
उनसे पहले युजवेंद्र चहल, पीयूष चावला और भुवनेश्वर ऐसा कर चुके हैं।
बता दें कि टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी चहल हैं, जिन्होंने 320 मैचों में 373 विकेट लिए हैं।
रिकॉर्ड
IPL में बुमराह ने मलिंगा के विकेटों की बराबरी की
बुमराह ने SRH के खिलाफ मुकाबले में अपने 4 ओवर के कोटे में 39 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की।
अपने बेमिसाल IPL करियर में उन्होंने अब तक 138 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22.78 की औसत और 7.32 की इकॉनमी रेट के साथ 170 विकेट लिए हैं।
उन्होंने विकेटों के मामले में लसिथ मलिंगा की बराबरी की।
बता दें कि मलिंगा ने 122 मैचों में 19.79 की औसत के साथ 170 विकेट चटकाए थे।