LOADING...
टी-20 क्रिकेट में जीत में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर एक नजर
रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में टीम की जीत में पूरे किए 8,000 रन (तस्वीर: एक्स/@IPL)

टी-20 क्रिकेट में जीत में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर एक नजर

Apr 24, 2025
03:15 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की। SRH से मिले 144 रन के लक्ष्य को MI ने रोहित शर्मा (70) की पारी के दम पर 15.4 ओवर में हासिल कर लिया। इस दौरान रोहित के टी-20 क्रिकेट में जीत में अपने 8,000 रन भी पूरे किए। आइए टी-20 क्रिकेट में जीत में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर नजर डालते हैं।

#1

क्रिस गेल - 8,975 रन

टी-20 क्रिकेट में टीम की जीत में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है। उन्होंने जीत के दौरान 220 पारियों में 40.79 की औसत से 8,975 रन अपने नाम किए हैं। गेल ने अपने करियर में 463 टी-20 मैच खेले हैं, जिसकी 455 पारियों में उन्होंने 36.22 की औसत और 144.75 की स्ट्राइक रेट से 14,562 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 88 अर्धशतक जड़े हैं।

#2

एलेक्स हेल्स - 8,879 रन

इस सूची में दूसरे पायदान पर पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज एलेक्स हेल्स हैं, जिन्होंने अपने टी-20 करियर में टीम की जीत में 272 पारियों में 32.64 की औसत से 8,879 रन बनाए हैं। इस बल्लेबाज ने अपने करियर में 494 टी-20 मैच खेले हैं, जिसकी 490 पारियों में उन्होंने 30.04 की औसत और 145.28 की स्ट्राइक रेट से 13,610 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 85 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 119 रन का रहा है।

#3

शोएब मलिक - 8,291 रन

इस सूची में तीसरे पायदान पर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शोएब मलिक हैं, जिन्होंने अपने टी-20 करियर में टीम की जीत में 302 पारियों में 27.45 की औसत से 8,291 रन बनाए हैं। इस बल्लेबाज ने अपने करियर में 557 टी-20 मैच खेले हैं, जिसकी 515 पारियों में उन्होंने 35.99 की औसत और 127.24 की स्ट्राइक रेट से 13,571 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 83 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 95 रन का रहा है।

#4

रोहित शर्मा - 8,056 रन

इस सूची में चौथे पायदान पर भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने अपने टी-20 करियर में टीम की जीत में 257 पारियों में 31.34 की औसत से 8,056 रन बनाए हैं। उन्होंने कुल 456 टी-20 मैच खेले हैं, जिसकी 443 पारियों में उन्होंने 30.91 की औसत और 135.08 की स्ट्राइक रेट से 12,058 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक के अलावा 80 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 121 रन का रहा है।