Page Loader
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार नहीं हैं नरेन, मुख्य चयनकर्ता ने किया खुलासा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार नहीं हैं नरेन, मुख्य चयनकर्ता ने किया खुलासा

लेखन Neeraj Pandey
Feb 28, 2021
03:21 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी-20 और वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम घोषित की है और दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) के मुख्य चयनकर्ता रोजर हार्पर ने नरेन को टीम में शामिल नहीं करने का कारण बताया है। उनका कहना है कि नरेन ने अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए खुद के तैयार नहीं होने के संकेत दिए हैं।

बयान

नरेन ने दिए थे वापसी नहीं करने के संकेत- हार्पर

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक हार्पर ने कहा, "सुनील नरेन ने पहले ही संकेत दिए थे कि वह अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार नहीं हैं। वह अभी अपने खेल को सुधार रहे हैं और खुद को तैयार कर रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्हें सीरीज के लिए नहीं चुना गया।" बीते शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय मैच

अगस्त 2019 से नरेन ने नहीं खेला है कोई अंतरराष्ट्रीय मैच

2011 में अतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले मिस्ट्री स्पिनर नरेन ने अगस्त 2019 के बाद से वेस्टइंडीज के लिए कोई मैच नहीं खेला है। नरेन ने आखिरी वनडे मैच 2016 और आखिरी टेस्ट 2013 में खेला था। 32 साल के नरेन ने अब तक वेस्टइंडीज के लिए केवल 51 टी-20, 65 वनडे और छह टेस्ट मैच ही खेले हैं। नरेन ने टी-20 में 52, वनडे में 92 और टेस्ट में 21 विकेट लिए हैं।

टी-20 करियर

टी-20 स्पेशलिस्ट हैं नरेन

नरेन दुनियाभर की टी-20 लीग्स में लगातार खेलते नजर आते हैं, लेकिन वह वेस्टइंडीज के लिए बेहद कम खेलते दिखते हैं। लंबे समय से नरेन खुद को नेशनल टीम से दूर रखते आ रहे हैं। टी-20 स्पेशलिस्ट नरेन अपने करियर में 351 टी-20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 390 विकेट चटकाए हैं। नरेन ने टी-20 में नौ अर्धशतकों के साथ 2,500 से अधिक रन भी बनाए हैं।

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज ने कराई है गेल और एडवर्ड्स की वापसी

वेस्टइंडीज ने टी-20 सीरीज के लिए अपनी टीम में दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल की लगभग दो साल बाद नेशनल टीम में वापसी कराई है। तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्ड्स ने आठ साल बाद नेशनल टीम में जगह बनाई है। टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम: किरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबिएन ऐलन, ड्वेन ब्रावो, फिडेल एडवर्ड्स, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, जेसल होल्डर, अकेल हुसैन, एविन लेविस, ओबेड मकाय, रोवमैन पॉवेल, लेंडल सिमंस और केविन सिन्क्लेयर।