IPL 2020: सुनील नरेन का एक्शन हुआ रिपोर्ट, अभी जारी रख सकते हैं गेंदबाजी
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेल रहे कैरेबियन स्पिन स्टार सुनील नरेन के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। अपने करियर में गेंदबाजी एक्शन के कारण कई बार मुश्किल में पड़ चुके नरेन एक बार फिर उसी कारण से मुश्किल में पड़ गए हैं। किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ खेले गए मैच के बाद मैदानी अंपायर्स ने नरेन के गेंदबाजी एक्शन को रिपोर्ट किया है।
टूर्नामेंट में गेंदबाजी कर सकते हैं नरेन
शनिवार को खेले गए मैच के बाद IPL प्रेस रिलीज में बताया गया कि KKR के खिलाड़ी सुनील नरेन को अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण रिपोर्ट किया गया है। आगे कहा गया, "IPL की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन पॉलिशी के हिसाब से इस रिपोर्ट को मैदानी अंपायर्स ने दर्ज कराया। नरेन को चेतावनी की लिस्ट में रखा गया है और उन्हें टूर्नामेंट में गेंदबाजी करते रहने की छूट दी गई है।"
एक और रिपोर्ट के बाद गेंदबाजी से बैन हो सकते हैं नरेन
रिलीज में आगे कहा गया, "एक और बार रिपोर्ट होने का मतलब होगा कि नरेन इस IPL सीजन में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे जब तक कि उन्हें BCCI की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन कमेटी द्वारा क्लियर नहीं किया जाता।"
कई बार रिपोर्ट हो चुका है नरेन का एक्शन
2015 में भी नरेन को गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किया गया था और उस सीजन उन्हें ऑफ स्पिन फेंकने से बैन किया गया था। एक्शन को सही करने के लिए वह 2015 क्रिकेट विश्व कप भी नहीं खेल सके थे। अप्रैल 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उनके एक्शन को क्लियर किया था, लेकिन वह उस साल 2016 टी-20 विश्व कप नहीं खेल सके थे। 2018 पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान भी उनका एक्शन रिपोर्ट हुआ था।
पिछले दो मैचों में शानदार रही है नरेन की गेंदबाजी
CSK के खिलाफ नरेन 12वें ओवर में गेंदबाजी करने आए थे और फिर 14वें ओवर में उन्होंने शेन वाटसन का विकेट लिया था। KXIP को अंतिम तीन ओवर्स में 22 रनों की जरूरत थी और उनके नौ विकेट शेष थे। नरेन ने 18वें ओवर में केवल दो रन खर्च किए और निकोलस पूरन का विकेट लिया। अंतिम ओवर में उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ 14 रन की जरूरत होने पर 11 रन खर्च किए और अपनी टीम को जीत दिलाई।