Page Loader
IPL 2025: CSK ने अपने आखिरी मुकाबले में GT को हराया, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स
CSK ने दर्ज की जीत (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: CSK ने अपने आखिरी मुकाबले में GT को हराया, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स

May 25, 2025
07:09 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 67वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 83 रन से हराते हुए अपने अभियान का समापन किया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मैच में CSK ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 230/5 का स्कोर बनाया। जवाब में GT की टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। यह GT की सबसे बड़ी हार है। इस मैच के शानदार मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।

बल्लेबाजी 

आयुष म्हात्रे और उर्विल पटेल ने लगाए आकर्षक शॉट 

CSK के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे और उर्विल पटेल ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाज म्हात्रे ने पारी का दूसरा ओवर करने आए अरशद की जमकर खबर ली। उन्होंने उस ओवर में 3 छक्के और 2 चौके लगाए। म्हात्रे 17 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए उर्विल ने 19 गेंदों में 14 चौकों और 2 छक्के लगाए।

ट्विटर पोस्ट

देखिए म्हात्रे और उर्विल के शानदार शॉट 

ब्रेविस 

ब्रेविस ने खेली ताबड़तोड़ पारी 

CSK को 144 रन के कुल स्कोर पर शिवम दुबे (17) के रूप में तीसरा झटका लगा था। इसके बाद ब्रेविस बल्लेबाजी के लिए आए थे। उन्होंने महज 19 गेंदों में अर्धशतक जड़कर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। उन्होंने रविंद्र जडेजा (21*) के साथ 74 रन की साझेदारी निभाई। ब्रेविस अपनी पारी में 23 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए।

ट्विटर पोस्ट

देखिए ब्रेविस के शॉट

जडेजा 

जडेजा ने की उम्दा गेंदबाजी 

जडेजा ने अपने 1 ओवर में 2 अहम विकेट चटकाए। बाएं हाथ के इस अनुभवी ऑलराउंडर ने अपने ओवर की पहली गेंद पर शाहरुख खान (19) को आउट किया। उसी ओवर के दौरान जडेजा ने सुदर्शन (41) को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने अपने 3 ओवर के कोटे में 5.70 की इकॉनमी रेट के साथ 17 रन देते हुए ये 2 सफलताएं हासिल की। जडेजा ने बल्लेबाजी में नाबाद 21 रन बनाए थे।

ट्विटर पोस्ट

जडेजा की फिरकी में फंसे विपक्षी बल्लेबाज 

अरशद 

अरशद ने बल्लेबाजी में दिखाया दम 

बड़े स्कोर का पीछा करते हुए अरशद ने निचले क्रम में बल्लेबाजी से प्रभावित किया। उन्होंने आते ही दीपक हूडा की गेंद पर छक्का लगाया। इसके बाद उन्होंने मथीशा पथिराना के ओवर में लगातार 2 छक्के भी लगाए। अच्छे शॉट लगाने वाले अरशद 14 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी का अंत नूर अहमद ने किया।

ट्विटर पोस्ट

अरशद ने लगाए 3 छक्के