कोहली-स्मिथ समेत अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप की देन हैं ये बड़े खिलाड़ी
रविवार को भारत और बांग्लादेश के बीच 2020 अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इन दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। डिफेंडिंग चैंपियन भारत एक बार फिर खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। 1988 से शुरु हुए इस टूर्नामेंट से कई खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल स्तर पर एक खास मुकाम हासिल किया है। आइये जानें ऐसे पांच क्रिकेटर जो अंडर-19 विश्व कप से नेशनल टीम में आकर ग्लोबल स्टार बनें।
क्रिकेट जगत में 'टर्बिनेटर' के नाम से मशहूर हरभजन सिंह
इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 700 से ज्यादा विकेट लेने वाले हरभजन सिंह 1998 अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद ही भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए थे। भज्जी ने अंडर-19 विश्व कप के छह मैचों में 3.44 की इकॉनमी रेट से आठ विकेट लिए थे। हरभजन की प्रतिभा को देखते हुए विश्व कप के दो महीने बाद ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिल गया था।
भारत को 2011 विश्व कप जिताने वाले युवराज सिंह
2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में भारत ने पहला अंडर-19 विश्व कप जीता था। भारत को विश्व विजेता बनाने में पंजाब के लेफ्ट हैंड बल्लेबाज़ युवराज सिंह का अहम रोल रहा था। युवी ने 2000 अंडर-19 विश्व कप के आठ मैचों में 203 रन बनाए थे। युवराज टूर्नामेंट में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे। इसके अगले साल युवी को भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला। युवी के नाम 10,000+ इंटरनेशनल रन हैं।
टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने वाले स्टीव स्मिथ
मौजूदा वक्त में टेस्ट के सबसे महान बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ भी अंडर-19 विश्व कप से ही राष्ट्रीय टीम में आए थे। 2008 अंडर-19 विश्व कप में बतौर लेग स्पिनर और निचले क्रम के बल्लेबाज़ के रूप में खेले स्मिथ शानदार बल्लेबाज़ बनकर उभरे हैं। 2008 अंडर-19 विश्व कप के चार मैचों में स्मिथ ने सात विकेट और 114 रन अपने नाम किए थे। स्मिथ के नाम टेस्ट में 63.14 की औसत से 7,072 रन और वनडे में 3,810 रन हैं।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज़ केन विलियमसन भी अंडर-19 विश्व कप से सुर्खियों में आए थे। विलियमसन ने 2008 अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई थी। विलियमसन क्लासिकल बल्लेबाज़ी के साथ-साथ ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं। विलियमसन की प्रतिभा को देखते हुए 2010 में उन्हें न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था। विलियमसन के नाम टेस्ट में 6,370, वनडे में 6,133 और टी-20 में 1,505 रन हैं।
दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज़ विराट कोहली
पिछले दशक में 20,000 से ज्यादा रन बनाकर इतिहास रचने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली भी अंडर-19 विश्व कप से राष्ट्रीय टीम में आए थे। 2008 में अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले कोहली ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। 2008 में भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले कोहली के नाम टेस्ट में 7,202, वनडे में 11,609 और टी-20 इंटरनेशनल में 2,633 रन हैं।