क्या खत्म हो गया ऋषभ पंत का करियर? कोहली ने दिए संकेत, केएल राहुल रहेंगे विकेटकीपर
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने केएल राहुल को लेकर ऐसी बात कही, जिससे ऋषभ पंत के करियर पर प्रश्नचिन्ह लग गया।
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में खेले गए निर्णायक मुकाबले में जीत के बाद कोहली ने कहा कि राहुल टीम में बतौर विकेटकीपर ही बनें रहेंगे। इसके साथ ही कोहली ने राहुल की तुलना पूर्व भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ से भी की।
आइये जानें कोहली ने क्या कुछ कहा।
बयान
केएल राहुल टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में बने रहेंगे- कोहली
बेंगलुरु में जीत के बाद कोहली ने कहा, "राहुल टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में बने रहेंगे। वह टीम को वैसा ही संतुलन प्रदान कर रहे हैं, जैसा 2003 विश्व कप में राहुल द्रविड़ ने प्रदान किया था।"
उन्होंने आगे कहा, "यह निश्चित रूप से हमें एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ खिलाने की अनुमति देता है, जो हमारी बल्लेबाज़ी को बड़े पैमाने पर मज़बूत करता है।"
कोहली के इस बयान के बाद ऋषभ पंत का करियर खत्म माना जा रहा है।
बदलाव
मुझे प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने का कोई कारण नहीं दिखता- कोहली
कोहली ने कहा, "मेरा मानना है कि टीम में खिलाड़ियों के स्थान को लेकर स्पष्टता नहीं होने से हमें अतीत में नुकसान हुआ। अब हम इस बात को समझते हैं। हम इसी टीम के साथ कुछ समय तक चलेंगे और आकलन करेंगे कि यह सही है या गलत।"
उन्होंने आगे कहा, "हम अच्छा खेल रहे हैं। हमने लगातार दो मैच जीते हैं। मुझे प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने का कोई कारण नहीं दिखता।"
विकेटकीपिंग
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों वनडे में केएल राहुल ने की विकेटकीपिंग
गौरतलब है कि मुंबई में खेले गए पहले वनडे में भारतीय पारी के दौरान ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की थी। इसके बाद राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में भी उन्हें बतौर विकेटकीपर ही खिलाया गया।
चिन्नास्वामी में खेले गए तीसरे व निर्णायक मुकाबले में भी कप्तान कोहली ने राहुल पर ही भरोसा दिखाया।
इस सीरीज़ में राहुल ने 48.67 की औसत से 146 रन बनाने के साथ-साथ पांच डिस्मिसेल्स भी किए।
जानकारी
हाल ही में कर्नाटक के लिए बतौर विकेटकीपर खेले थे राहुल
घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलने वाले राहुल ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में विकेटकीपिंग के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था। राहुल इंडियन प्रीमियर लीग में अलग-अलग टीमों के लिए भी बतौर विकेटकीपर खेल चुके हैं।
आंकड़े
केएल राहुल के बतौर विकेटकीपर आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग में राहुल ने अब तक 39 पारियों में विकेटकीपिंग की है। इस दौरान राहुल ने 22 कैच और पांच स्टंपिंग की हैं।
तकनीकी तौर पर कीपिंग में भी राहुल काफी परिपक्व दिखें हैं। 2019-20 सैयद मुश्ताक अली में राहुल ने छह पारियों में पांच डिस्मिसेल्स किए थे।
वहीं, 2019-20 विजय हज़ारे ट्रॉफी में राहुल ने सिर्फ तीन पारियों में नौ डिस्मिसेल्स किए थे। आंकड़ो के हिसाब से राहुल इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर भी खेल सकते हैं।
करियर
इस कारण खत्म माना जा रहा है ऋषभ पंत का करियर
दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।
वनडे क्रिकेट के 16 मैचों में पंत ने सिर्फ 26.71 की औसत से 374 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग से भी काफी निराश किया है।
28 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में पंत के नाम सिर्फ 20.50 की औसत से 410 रन हैं। पंत के नाम वनडे में नौ और टी-20 में 11 डिस्मिसेल्स हैं।