
शेन वार्न ने बताया- कोहली और स्मिथ में से कौन है बेहतर बल्लेबाज
क्या है खबर?
वर्तमान एशेज सीरीज में स्टीव स्मिथ अदभुत फॉर्म में हैं और 147 की औसत के साथ रन बना रहे हैं।
12 महीने के वनवास के बाद वापसी करने वाले स्मिथ की इस प्रचंड फॉर्म के बाद उनमें और विराट कोहली में लगातार तुलना की जा रही है।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महान लेग स्पिनर शेन वार्न ने भी इन दोनों में से अपना बेस्ट बल्लेबाज चुना है।
आइये जानें।
स्टीव स्मिथ
टेस्ट में बेस्ट हैं स्मिथ- वार्न
IANS से बात करते हुए वार्न ने कहा कि यदि उन्हें टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट बल्लेबाज चुनना हो तो वह स्मिथ को चुनेंगे।
हालांकि, वार्न ने यह भी कहा कि कोहली भी महान खिलाड़ी हैं।
वार्न ने कहा, "जहां तक टेस्ट क्रिकेट की बात है तो कोहली और स्मिथ में से एक को चुनना काफी कठिन काम है, लेकिन यदि मुझे एक बल्लेबाज को चुनना है तो वह निश्चित तौर पर स्मिथ होंगे।"
विराट कोहली
सभी फॉर्मेट के लिए बेस्ट हैं कोहली- वार्न
वार्न ने आगे कहा कि यदि उन्हें सभी फॉर्मेट के लिए बेस्ट बल्लेबाज चुनना हो तो वह विराट कोहली को चुनेंगे।
दिग्गज लेग स्पिनर ने कहा, "मेरे हिसाब से कोहली विश्व के बेस्ट बल्लेबाज हैं। विवियन रिचर्ड्स को मैंने वनडे क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में देखा था, लेकिन फिलहाल मेरे लिए कोहली ने विवियन को पीछे कर दिया है।"
वार्न ने यह भी कहा कि कोहली क्रिकेट के कई रिकॉर्ड्स तोड़ने वाले हैं।
ICC रैंकिंग
कोहली को पछाड़कर नंबर वन बने हैं स्मिथ
लॉर्ड्स टेस्ट की पारी के बाद ICC की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचने वाले स्मिथ उस समय कोहली से 9 अंक पीछे थे।
ताजा रैंकिंग में स्मिथ 904 प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि कोहली 903 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कोहली एक अर्धशतक लगाने के अलावा दूसरी पारी में गोल्डन डक पर आउट भी हुए थे, जिसका नुकसान उन्हें रैंकिंग में उठाना पड़ा।
जानकारी
दूसरे सबसे तेज 26 टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने स्मिथ
सबसे तेज 26 टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रेडमैन (69) के नाम है। हालांकि, स्मिथ 121 पारियों में 26वां शतक लगाकर दूसरे सबसे तेज 26 टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
ICC रैंकिंग
वनडे में टॉप पर कायम हैं कोहली
वनडे रैंकिंग की बात करें तो भारतीय कप्तान पहले स्थान पर बने हुए हैं तो वहीं स्मिथ को लंबे समय तक बाहर रहने का खामियाजा भुगतना पड़ा है।
स्मिथ वापसी के बाद विश्व कप में भी उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे और फिलहाल 28वें स्थान पर हैं।
टी-20 रैंकिंग की बात करें तो कोहली 14वें स्थान पर हैं तो वहीं स्मिथ टॉप-100 में भी शामिल नहीं हैं।
स्मिथ की उपलब्धि
चार पारियों में ही 2019 में सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने स्मिथ
स्टीव स्मिथ ने एक साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और मात्र चार पारियों में ही वह इस साल सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
एशेज की चार पारियों में स्मिथ ने 147.25 की अदभुत औसत के साथ 589 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक, एक दोहरा शतक और एक नाइंटीज का स्कोर शामिल है।
स्मिथ के बाद बेन स्टोक्स दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने इस साल 13 पारियों में 513 रन बनाए हैं।