एशेज सीरीज: चौथे टेस्ट में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगा शानदार बैटल
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच बुधवार, 4 सितंबर को मैनचेस्टर में खेला जाएगा। पांच मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में दोनों ही टीमों की नजरें इस मैच को जीत कर सीरीज हारने की अपनी संभावनाओं को खत्म करने पर रहेंगी। जहां एक तरफ दोनों टीमों के बीच हमें जीत के लिए जंग देखने को मिलेगी। वहीं कछ खिलाड़ियों के बीच हमें आपसी बैटल भी देखने को मिल सकती है।
स्टीव स्मिथ बनाम जोफरा आर्चर
बॉल टेंपिरंग मामले में एक साल का बैन झेलने के बाद टीम में वापसी करने वाले स्टीव स्मिथ ने सिर्फ कीन पारिययों में ही दो शतकों के साथ 373 रन बना दिए थे। लेकिन दूसरे टेस्ट में ही जोफ्रा आर्चर की बाउंसर पर स्मिथ चोटिल हो गए और तीसरा टेस्ट नहीं खेल सके। ऐसे में चौथे टेस्ट में स्मिथ जरूर अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से आर्चर को सबक सिखाना चाहेंगे। चौथे टेस्ट में इन दोनों खिलाड़ियों का बैटल देखने लायक होगा।
जो रूट बनाम पैट कमिन्स
एशेज 2019 में अभी तक जो रूट छह पारियों में सिर्फ 176 रन ही बना सके हैं। हालांकि, तीसरे टेस्ट में रूट ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया था। वहीं पैट कमिंस ने अभी तक इस सीरीज में सबसे ज्यादा (17) विकेट लिए हैं। कमिंस अपनी तेजी और खतरनाक बाउंसर से कई बार रूट को परेशानी में डाल चुके हैं। चौथे टेस्ट में इंग्लिश कप्तान जो रूट अपनी शानदार बल्लेबाजी से कमिंस को मुंह तोड़ जवाब देना चाहेंगे।
डेविड वॉर्नर बनाम स्टूअर्ट ब्रॉड
बॉल टेंपरिंग मामले में एक साल का बैन झेलने के बाद डेविड वॉर्नर ने IPL 2019 और 2019 विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया था। लेकिन इस एशेज सीरीज में वॉर्नर के बल्ला खामोश रहा है। वॉर्नर ने इस सीरीज में अभी तक छह पारियों में सिर्फ 79 रन ही बनाए हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में वॉर्नर को अपना शिकार बनाया था। उसके बाद से वॉर्नर ब्रॉड के सामने जूझते नज़र आ रहे हैं।
बेन स्टोक्स बनाम मिचेल स्टार्क
बेन स्टोक्स ने एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में अकेले दम पर इंग्लैंड को जीत दिलाई थी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि मिचेल स्टार्क ही स्टोक्स को रोक सकते हैं। स्टोक्स इस सीरीज की छह पारियों में अब तक 327 रन बना चुके हैं। वहीं स्टार्क एशेज 2019 में पहली बार नजर आएंगे। स्टार्क अपनी तेजी और स्विंग से स्टोक्स को परेशानी में डाल सकते हैं। इन दोनों का बैटल देखने लायक होगा।
मार्नस लबुशाने बनाम जैक लीच
मार्नस लबुशाने को दूसरे टेस्ट में स्मिथ के चोटिल होने के बाद बतौर सब्स्टीट्यूट बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। लबुशाने ने दोनों हाथों से इस मौके को भुनाया और तीन पारियों में तीन अर्धशतक लगा दिए। लबुशाने इस सीरीज की सिर्फ तीन पारियों में 71 की औसत से 213 रन बना चुके हैं। चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जैक लीच पर लबुशाने को रोकने की जिम्मेदारी रहेगी। ऐसे में इन दोनों का बैटल भी देखने लायक होगा।