
दुनिया के सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर हैं कोहली, टॉप-10 में सात भारतीय
क्या है खबर?
US की बॉसटन बेस्ड सॉफ्टवेयर कंपनी SEMrush ने हाल ही में पता लगाया कि दुनियाभर में कौन-कौन से क्रिकेटर और क्रिकेट टीमें सबसे ज्यादा सर्च की गईं।
SEMrush के डाटा के मुताबिक दिसंबर, 2015 से दिसंबर, 2019 तक भारतीय कप्तान विराट कोहली को हर महीने औसतन 17.6 लाख बार सर्च किया गया।
वहीं, पूर्व कप्तान एमएस धोनी इस रिसर्च में दूसरे और 'क्रिकेट के भगवान' के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर चौथे स्थान पर रहे।
आइए जानें पूरी खबर।
हिटमैन
रिसर्च में तीसरे नंबर पर रहे रोहित शर्मा
SEMrush के डाटा के मुताबिक भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा को दिसंबर, 2015 से दिसंबर, 2019 तक हर महीने 7.33 लाख बार सर्च किया गया। वहीं, दूसरे नंबर पर रहे धोनी को इस पीरियड में हर महीने 9.59 लाख बार सर्च किया गया।
भारत के लिए जनवरी, 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को रिसर्च के अनुसार हर महीने 3.68 लाख बार सर्च किया गया। पंड्या इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रहे।
जानकारी
छठे नंबर पर रहे युवराज सिंह
पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले युवराज इस रिसर्च में छठे स्थान पर रहे। युवी को दिसंबर, 2015 से दिसंबर, 2019 के बीच हर महीने 3.48 लाख बार सर्च किया गया। वहीं सचिन तेंदुलकर को हर महीने 4.51 लाख बार सर्च किया गया।
टॉप-10
टॉप-10 में शामिल रहे सात भारतीय खिलाड़ी
SEMrush ने अपनी रिसर्च से प्राप्त आंकड़ों का विश्लेषण किया, जिससे यह तथ्य सामने आया कि शीर्ष दस में स्थान पाने वाले खिलाड़ी न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय रहे।
भारतीय क्रिकेटरों को सबसे ज्यादा सर्च भारत में रहने वाले लोगों के साथ-साथ एशिया और विदेशों में रहने वाले भारतीय लोगों ने भी किया।
रिसर्च में टॉप-10 में सर्च किए गए खिलाड़ियों में सात खिलाड़ी भारत के रहे। वहीं, तीन विदेशी खिलाड़ी भी शामिल रहे।
जानकारी
ये तीन विदेशी खिलाड़ी रहे टॉप-10 में शामिल
टॉप-10 में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और वेस्टइंडीज़ के क्रिस गेल गेल भी शामिल रहे। इन तीनों खिलाड़ियों को विदेशों के साथ-साथ भारत में भी सर्च किया गया।
क्रिकेट टीम
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को सबसे ज्यादा किया गया सर्च
दुनियाभर में सबसे ज्यादा इंग्लैंड क्रिकेट टीम को सर्च किया गया। इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे नंबर पर रही। इंग्लैंड को हर महीने 3.51 लाख बार और भारत को 3.09 लाख बार सर्च किया गया।
अफगानिस्तान, आयरलैंड और जिम्बाब्वे को क्रमशः हर महीने 15,000, 7,000 और 5,000 बार सर्च किया गया।
वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की क्रिकेट टीमें रिसर्च में क्रमशः तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर रहीं।