IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स को उम्मीद, खेलते दिखेंगे चोटिल जोफ्रा आर्चर
बीते गुरुवार को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के चोट की खबर ने इंग्लैंड के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स को भी जोर का झटका दिया। दाएं हाथ की कोहनी में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण जोफ्रा आगामी श्रीलंका दौरे के साथ ही IPL 2020 से भी बाहर हो गए हैं। हालांकि, राजस्थान का कहना है कि वे जोफ्रा को IPL में उपलब्ध कराने के लिए ECB के साथ काम कर रहे हैं।
ट्विटर पर राजस्थान ने रखी अपनी बात
जोफ्रा आर्चर के चोट के कारण IPL से बाहर होने की खबरों के बाद राजस्थान ने ट्विटर पर इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि जोफ्रा IPL से पहले फिट हो जाएंगे और एक बार फिर उनके लिए खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "हम जोफ्रा की तेज रिकवरी के लिए ECB के साथ काम कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि वह हमारे लिए खेलें।"
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चोटिल हुए थे आर्चर
पिछले साल विश्व कप 2019 से पहले से लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे जोफ्रा को अंततः चोट के कारण रुकना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ के पहले ही मैच में जोफ्रा चोटिल हो गए थे। इसके बाद सीरीज़ के बाकी तीन मैचों में वह हिस्सा नहीं ले सके, लेकिन इस दौरान सबको उनके फिट होने की उम्मीद लगी हुई थी। अब स्कैन में पता चला है कि उनकी कोहनी में स्ट्रेस फ्रैक्चर है।
राजस्थान के लिए खेलते हुए ही चर्चा में आए थे जोफ्रा
होबर्ट हरिकेंस के लिए 2017 से लेकर 2019 तक बिग बैश लीग खेलने वाले आर्चर को 2018 में राजस्थान ने 7.2 करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा था। मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने IPL डेब्यू मैच में तीन विकेट लेकर वह मैन ऑफ द मैच रहे थे। पहले सीजन में उन्होंने 15 और दूसरे सीजन में 11 विकेट लिए। आर्चर की गति और आक्रामक सोच ने उन्हें इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने का मौका दिया।
एक विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज हैं आर्चर
विश्व कप 2019 के लिए अपनी शुरुआती टीम में इंग्लैंड ने आर्चर को जगह नहीं दी थी, लेकिन फिर उन्हें टीम में शामिल किया गया। आर्चर ने विश्व कप के 11 मैचों में 20 विकेट लिए और एक विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज बने। विश्व कप फाइनल के सुपर ओवर में आर्चर ने इंग्लैंड के लिए मुकाबला टाई कराया था। वह ICC की विश्व कप 2019 टीम का भी हिस्सा रहे थे।
आर्चर नहीं खेल पाए तो ऐसी होगी राजस्थान की तेज गेंदबाजी
राजस्थान के पास तेज गेंदबाजी आक्रमण में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं। भले ही आर्चर का नहीं खेलना उनके लिए बड़ा झटका है, लेकिन फिर भी फ्रेंचाइजी इससे निपट सकती है। अंकित राजपूत, वरुण आरोन, जयदेव उनादकट और कार्तिक त्यागी के रूप में टीम में अच्छे भारतीय तेज गेंदबाज हैं। टॉम कुर्रन, ओसेन थॉमस और एंड्रयू टाई के साथ ही ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के रूप में टीम में अच्छे विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं।