IPL 2020: RCB के ये पांच खिलाड़ी अकेले जिता सकते हैं अपनी टीम को खिताब
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीज़न का बिगुल बज गया है। इस लीग का अगला संस्करण यानी IPL 2020 इसी साल 29 मार्च से शुरु होगा।
IPL 2020 का पहला मैच वानखेड़े में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने IPL 2020 की नीलामी में कुछ शानदार खिलाड़ियों को खरीदा है। इस सीज़न में इस टीम के कुछ खिलाड़ी अकेले दम पर टीम को खिताब जिता सकते हैं।
जानिए कौन हैं वो खिलाड़ी।
#1
रन मशीन किंग कोहली
IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के ही नाम दर्ज है। कोहली ने इस लीग के 177 मैचों में 37.84 की औसत से 5,412 रन बनाए हैं।
इस लीग के एक सीज़न में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी कोहली के ही नाम है। कोहली ने IPL 2016 में चार शतक जड़े थे।
IPL 2020 में भी कोहली अकेले दम पर RCB को खिताब जिता सकते हैं।
#2
मिस्टर 360 डिग्री एबी डिविलियर्स
क्रिकेट जगत मेें मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स RCB के मुख्य बल्लेबाज़ों में से एक हैं। डिलिवियर्स के नाम इस लीग के 154 मैचों में 39.95 की औसत और 151.23 के स्ट्राइक रेट से 4,395 रन हैं।
डिविलियर्स के नाम इस लीग में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से 4,000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से डिविलियर्स ने RCB को कई हारे हुए मैच जिताए हैं। IPL 2020 में भी डिविलियर्स धमाल मचाएंगे।
#3
हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मॉरिस
पिछले साल दिल्ली के लिए खेलने वाले हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मॉरिस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने IPL 2020 की नीलामी में 10 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है।
मॉरिस गेंद और बल्ले दोनों से RCB के लिए कारगार साबित हो सकते हैं। मॉरिस को टी-20 फॉर्मेट का स्पेश्लिस्ट खिलाड़ी भी कहा जाता है।
IPL के 61 मैचों में मैचों में मॉरिस के नाम 157.62 के स्ट्राइक रेट से 517 रन और 69 विकेट हैं।
#4
सलामी बल्लेबाज़ आरोन फिंच
ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर कैप्टन आरोन फिंच पिछले साल इस लीग का हिस्सा नहीं थे। 2019 विश्व कप के कारण फिंच ने IPL 2019 में हिस्सा नहीं लिया था।
अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए पहचाने जाने वाले फिंच के नाम इस लीग के 75 मैचों में 1,737 रन हैं।
फिंच को IPL 2020 की नीलामी में RCB ने 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा है। अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से फिंच RCB को इस लीग का पहला खिताब जिता सकते हैं।
#5
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल
लिमिटेड ओवर की क्रिकेट के स्पेश्लिस्ट गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल लंबे वक्त से RCB की टीम का अहम हिस्सा हैं। चहल ने IPL के पिछले सीज़न में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए थे।
अपनी चतुर गेंदबाज़ी से चहल ने कई मैच RCB को अकेले दम पर जिताए हैं। चहल के नाम इस लीग के 84 मैचों में 100 विकेट हैं।
चहल अपने दमदार प्रदर्शन से अकेले RCB को IPL 2020 का खिताब जिता सकते हैं।