Page Loader
टी-20 विश्व कप के एक संस्करण में ये हैं सबसे किफायती गेंदबाज
बुमराह ने 4.17 की इकॉनमी रेट से लिए 15 विकेट (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

टी-20 विश्व कप के एक संस्करण में ये हैं सबसे किफायती गेंदबाज

Jul 01, 2024
12:45 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने नाम किया। रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलते हुए टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही। भारतीय टीम की इस सफलता में भारतीय तेज गेंदबाजों की अहम भूमिका रही। भारतीय गेंदबाजी की अगुआई करने वाले जसप्रीत बुमराह इस पूरे टूर्नामेंट में सबसे किफायती साबित हुए। इस बीच टी-20 विश्व कप के एक संस्करण में सबसे कम इकॉनमी रेट वाले गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।

#4

डेनियल विटोरी (5.33)

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी इतिहास में सबसे सफल बाएं हाथ के स्पिनरों में से एक रहे हैं। उन्होंने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुए पहले टी-20 विश्व कप में महत्वपूर्ण छाप छोड़ी थी। विटोरी ने 6 मैचों में 11.63 की औसत से 11 विकेट लिए थे। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 5.33 की रही थी। उस संस्करण में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा था।

#3 

शाहिद अफरीदी (5.32)

शाहिद अफरीदी ने इंग्लैंड में 2009 में हुए टी2-0 विश्व कप में पाकिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 7 मैचों में 13.54 की औसत से 11 विकेट लिए थे। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 6 से भी कम (5.32) रही थी। उन्होंने 1 मुकाबले में 4 विकेट लिए थे। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान ने खिताब पर कब्जा जमाया था। उन्होंने फाइनल में 1 विकेट लिया था और बल्लेबाजी में अर्धशतक लगाया था।

#2 

वनिंदू हसरंगा (5.20)

वनिंदु हसरंगा के नाम टी-20 विश्व कप के एक संस्करण में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस लेग स्पिनर ने UAE में आयोजित हुए 2021 टूर्नामेंट में 8 मैचों में 16 विकेट चटकाए थे। उनकी इकॉनमी रेट 5.20 की रही थी। खास बात यह है कि हसरंगा टी-20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले तीसरे क्रिकेटर भी बने थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक ली थी।

#1 

जसप्रीत बुमराह (4.17)

टी-20 विश्व कप 2024 में बुमराह संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 8 मैच की 8 पारियों में 8.26 की उम्दा औसत और 4.17 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से 15 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका टीम के एनरिक नोर्खिया ने भी इस टूर्नामेंट में 9 मैच में 15 विकेट झटके। उनसे ज्यादा विकेट संयुक्त रूप से फजलहक फारूकी (17) और अर्शदीप सिंह (17) ने लिए थे।