टी-20 विश्व कप इतिहास में इन टीमों ने बनाए हैं सर्वोच्च स्कोर
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से खेला जाना है। इस बार 20 टीमों के बीच ये प्रतियोगिता खेली जानी है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने 2007 में अपना इकलौता खिताब जीता था। इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम अपनी चुनौती पेश करेगी।
पिछले कुछ सालों में कई टीमों ने एक से बढ़कर एक स्कोर खड़े किए हैं।
इस बीच टी-20 विश्व कप के सबसे बड़े टीम स्कोर पर एक नजर डालते हैं।
#1
श्रीलंका (260/6 बनाम केन्या, 2007)
टी-20 विश्व कप में सर्वोच्च टीम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम पर है।
श्रीलंकाई टीम ने 2007 में उद्घाटन संस्करण में केन्या के खिलाफ 260/6 रन बनाए थे।
उस मैच में सनथ जयसूर्या ने आतिशी अर्धशतक लगाया था और जेहान मुबारक ने सिर्फ 13 गेंदों में नाबाद 46* रन बनाए थे।
मुकाबले में केन्या की टीम सिर्फ 88 रन पर सिमट गई थी। टूर्नामेंट के इतिहास में कोई अन्य टीम 250+ का स्कोर दर्ज नहीं कर पाई है।
#2
इंग्लैंड (230/8 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2016)
टी-20 विश्व कप मैच में 230 या उससे अधिक का स्कोर बनाने वाली इंग्लैंड एकमात्र अन्य टीम है।
इंग्लैंड ने 2016 में वानखेड़े स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 230 रनों का पीछा किया था। यह टूर्नामेंट में हासिल किया गया सबसे सफल लक्ष्य है।
उस मुकाबले में जो रूट ने 83 रनों की पारी खेली थी।
बता दें कि प्रोटियाज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229/4 का स्कोर बनाया था। ये विश्व कप का तीसरा सर्वोच्च स्कोर है।
#3
भारत (218/4 बनाम इंग्लैंड, 2007)
भारत और इंग्लैंड के बीच 2007 के टी-20 विश्व कप मुकाबले में युवराज सिंह ने एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे।
युवराज ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में ये कारनामा कर दिखाया था।
उस मुकाबले में युवराज ने सिर्फ 16 गेंदों पर 58 रन बनाए थे और भारत ने 20 ओवर में 218 रन बनाए थे।
इंग्लैंड ने भी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम 200/6 का स्कोर ही बना सकी थी।
#4
दक्षिण अफ्रीका (211/5 बनाम स्कॉटलैंड, 2009)
टी-20 विश्व कप 2009 में दक्षिण अफ्रीका ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 211/5 का स्कोर बनाया था।
ओवल में खेले गए ग्रुप-D मुकाबले में एबी डिविलियर्स ने जोरदार बल्लेबाजी की थी।
पूर्व दिग्गज डिविलियर्स ने 34 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए थे, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे।
जवाब में स्कॉटलैंड की टीम सिर्फ 81 रन पर ढेर हो गई थी। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के 4 गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए थे।