
बुमराह और जडेजा सहित आज कई प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों के हैं जन्मदिन, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6 दिसंबर को कई बड़े खिलाड़ियों के जन्मदिन है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और प्रमुख बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अपना-अपना जन्मदिन मना रहे हैं।
इनके अलावा करुण नायर और पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह भी आज के ही दिन पैदा हुए थे। आरपी भारत की टी-20 विश्व कप विजेता टीम के अहम सदस्य रहे हैं।
ऐसे में आज अपना जन्मदिन मना रहे खिलाड़ियों के करियर और अहम रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
जडेजा
35 साल के हुए जडेजा
1988 में जन्में जडेजा आज 35 साल को हो गए हैं। अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में उन्होंने 67 मैचों में 36.41 की औसत से 2,804 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में 275 विकेट लिए हैं।
175 वनडे में उन्होंने अब तक 2,756 रन और गेंदबाजी में 220 विकेट लिए हैं।
इसके अलावा जडेजा ने 64 टी-20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है , जिसमें उनके बल्ले से 457 रन निकले हैं और गेंदबाजी में 51 विकेट लिए हैं।
जानकारी
घरेलू क्रिकेट में जडेजा के नाम है ये बड़ा रिकॉर्ड
सौराष्ट्र की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में 3 तिहरे शतक लगाए हैं और ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। वह ओडिशा, गुजरात और रेलवे के खिलाफ तिहरा शतक लगा चुके हैं।
बुमराह
30 साल के हुए बुमराह
अपनी सटीक यॉर्कर और कसी हुई गेंदबाजी के लिए दुनिया भर में पहचाने जाने वाले बुमराह 1993 में आज ही के दिन पैदा हुए थे।
उन्होंने अब तक 30 टेस्ट में 21.99 की औसत से 128 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उन्होंने आठ फाइव विकेट हॉल लिए हैं।
उन्होंने 89 वनडे में अब तक 149 विकेट अपने नाम किए हैं। इनके अलावा बुमराह ने 62 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 19.66 की औसत से 74 विकेट लिए हैं।
जानकारी
250 टी-20 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं बुमराह
बुमराह ने अपने टी-20 क्रिकेट करियर में कुल 260 विकेट ले लिए हैं। वह सबसे छोटे प्रारूप में 250 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने थे। IPL 2022 के दौरान वाशिंगटन सुंदर उनका 250वां शिकार बने थे।
अय्यर
29 साल के हुए अय्यर
साल 1994 में जन्में अय्यर आज 29 साल के हो गए हैं। उन्होंने अब तक 58 वनडे मैचों में 5 शतक और 17 अर्धशतकों की मदद से 2,331 रन बना लिए हैं।
उन्होंने अब तक 51 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 30.66 की औसत के साथ 1,104 रन बना लिए हैं। इस प्रारूप में उन्होंने 8 अर्धशतक लगाए हैं।
इसके अलावा 10 टेस्ट मैचों में वह 44.40 की औसत से 666 रन बना चुके हैं।
जानकारी
वनडे विश्व कप में खूब चला था अय्यर का बल्ला
अय्यर ने वनडे विश्व कप 2023 में 66.25 की औसत के साथ 530 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक भी शामिल थे। वह विश्व कप के एक संस्करण में नंबर-4 या इससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय हैं।
आरोपी सिंह
38 साल के हुए आरपी सिंह
साल 1985 में आज ही के दिन पैदा हुए बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी 38 साल के हो गए हैं। उन्होंने भारत के लिए 14 टेस्ट में 40 विकेट लिए थे।
आरपी ने 58 वनडे मैचों में 4/35 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 69 विकेट चटकाए थे।
इसके अलावा आरपी ने 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 15 की औसत और 6.82 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट अपने नाम किए थे।
जानकारी
टी-20 विश्व कप 2007 में अहम भूमिका निभा चुके हैं आरपी
भारत ने 2007 में आयोजित हुआ पहला टी-20 विश्व कप जीता था। उस विजेता टीम में आरपी भी शामिल थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 7 मैचों में 12.66 की औसत से 12 विकेट लिए (भारत की ओर से सर्वाधिक) थे।
करुण नायर
32 साल के हुए नायर
1991 को जन्मे नायर भारत की ओर से 6 टेस्ट और 2 वनडे खेल चुके हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 62.33 की औसत से 374 रन बनाए हैं। नायर ने वनडे में 46 रन बनाए हैं।
उन्होंने भारत की ओर से आखिरी टेस्ट 2017 में और आखिरी वनडे 2016 में खेला था।
कर्नाटक क्रिकेट टीम की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले नायर ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 49.76 की औसत से 6,171 रन बना लिए हैं।
जानकारी
टेस्ट में तिहरा शतक जड़ चुके हैं नायर
नायर ने 2016 इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए टेस्ट में तिहरा शतक (303*) लगाया था और वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट में ये कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बने थे।