टी-20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ये हैं सबसे कम टीम स्कोर
टी-20 विश्व कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 9 विकेट से हराते हुए फाइनल का टिकट हासिल किया। यह पहला मौका है, जब प्रोटियाज टीम ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है। एडेन मार्करम की कप्तानी वाली इस टीम के विरुद्ध सेमीफाइनल में अफगान टीम सस्ते में सिमट गई। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 विश्व कप में सबसे कम स्कोर पर एक नजर डालते हैं।
अफगानिस्तान (56/10, टी-20 विश्व कप 2024)
ब्रायन लारा स्टेडियम में हुए मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने निराश किया। पावरप्ले के बाद अफगानिस्तान ने 28 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा दिए। प्रोटियाज गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के बीच अफगानिस्तान ने लगातार विकेट गंवाए और पूरी टीम 11.5 ओवर में सिर्फ 56 रन पर सिमट गई। अफगानिस्तान से सिर्फ एक बल्लेबाज ने दहाई का आंकड़ा छूआ। जवाब में छोटे से लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 8.5 ओवर में हासिल किया।
श्रीलंका (77/10, टी-20 विश्व कप 2024)
मौजूदा संस्करण में ही दक्षिण अफ्रीका ने अपने ग्रुप चरण के मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम को हराया था। उस मैच में एनरिक नोर्खिया की घातक गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई टीम सिर्फ 77 रन पर ही ढेर हो गई थी। नोर्खिया ने 7 रन देते हुए 4 विकेट अपने नाम किए थे। जवाब में छोटे से लक्ष्य को प्रोटियाज टीम ने हेनरिक क्लासेन (19*) की बदौलत 17वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया था।
अफगानिस्तान (80/10, टी-20 विश्व कप 2010)
दक्षिण अफ्रीका ने ब्रिजटाउन में 2010 टी-20 विश्व कप संस्करण में अफगानिस्तान पर 59 रन से जीत हासिल की थी। प्रोटियाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 139 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तानी टीम 16 ओवर में 80 रन पर ढेर हो गई थी। अफगान टीम से सिर्फ 2 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके थे। दक्षिण अफ्रीका से मोर्ने मोर्कल ने 4 विकेट अपने नाम किए थे।
स्कॉटलैंड (81/10, टी-20 विश्व कप 2009)
दक्षिण अफ्रीका ने 2009 टी-20 विश्व कप के अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम को हराया था। उस मुकाबले में एबी डिविलियर्स ने 34 गेंदों पर नाबाद 79 रन की पारी खेली थी, जिसकी बदौलत प्रोटियाज टीम ने 211/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 15.4 ओवर में 81 रन पर सिमट गई थी और दक्षिण अफ्रीका ने 130 रन से जीत दर्ज की थी।