
टी-20 विश्व कप के इतिहास में इन टीमों ने जीते हैं सर्वाधिक मैच
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 1 जून से हो जाएगी। इस बार ये प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 20 टीमों के बीच अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेली जानी है।
इस विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान का आगाज 5 जून को आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले से करेगी।
इस बीच टी-20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीमों के बारे में जानते हैं।
#1
श्रीलंका (32 जीत)
श्रीलंका एकमात्र ऐसी टीम है जिसने टी-20 विश्व कप में 30 से अधिक मैच जीते हैं। टूर्नामेंट के इतिहास में ये सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीम भी है।
2014 में टी-20 विश्व कप का खिताब जीतने वाली श्रीलंका ने अब तक 51 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 32 में जीत दर्ज की हैं।
इस बीच उन्होंने 2012 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सुपर ओवर के जरिए भी एक मैच जीता था।
#2
भारत (28 जीत)
भारत ने 2007 में रोमांचक फाइनल में पाकिस्तान को हराकर उद्घाटन टी-20 विश्व कप संस्करण जीता था।
14 सालों के बाद भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में 44 मैच खेले हैं, जिसमें से 28 मैच जीते हैं। इस बीच भारत ने 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ बॉल आउट के जरिए भी एक जीत दर्ज की थी।
यह विश्व कप के इतिहास में इकलौता बॉल आउट रहा है।
2014 में उपविजेता रही भारतीय टीम ने 15 मैच हारे हैं।
#3
पाकिस्तान (28 जीत)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भी टी-20 विश्व कप इतिहास में 28 मैच जीते हैं।
टूर्नामेंट में खेले गए 47 मैचों में से पाकिस्तान को 19 मैचों में हार मिली है, जिसमें 2007 की बॉल आउट हार भी शामिल है।
पाकिस्तान एक बार खिताब भी जीत चुकी है। 2009 में लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल में पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था।
इसके अलावा बाबर आजम की कप्तानी में टीम 2022 में उपविजेता रही थी।
#4
ऑस्ट्रेलिया (25 जीत)
भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के अलावा सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ऐसी टीम है जिसने टी-20 विश्व कप इतिहास में 25 या अधिक टी-20 मैच जीते हैं।
कंगारू टीम ने अपने 40 मुकाबलों में से 25 जीते हैं, जबकि 15 में हार झेली है। इस टूर्नामेंट में ऑस्टेलिया का जीत प्रतिशत 62.50 है, जो 10 या अधिक मैच खेलने वाली टीमों में सबसे अच्छा है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 2021 के टी-20 विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीत चुकी है।
पोल