Page Loader
रुतुराज गायकवाड़ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डायमंड डक का शिकार होने वाले तीसरे भारतीय बने
डायमंड डक का शिकार हुए रुतुराज गायकवाड़ (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

रुतुराज गायकवाड़ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डायमंड डक का शिकार होने वाले तीसरे भारतीय बने

Nov 23, 2023
09:44 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज (23 नवंबर) विशाखापट्‌टनम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने 208 रन बनाए। लक्ष्य का पीछ करने उतरी भारतीय टीम को पहले ही ओवर में रन आउट के रूप में झटका लगा। रुतुराज गायकवाड़ डायमंड डक का शिकार हुए। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डायमंड डक का शिकार होने वाले तीसरे भारतीय बने।

डक

बुमराह और मिश्रा भी हुए इसका शिकार

रुतुराज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंद जसप्रीत बुमराह (बनाम श्रीलंका, 2016) और स्पिनर अमित मिश्रा (बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2017) भी डायमंड डक का शिकार हो चुके हैं। क्रिकेट में जब भी कोई बल्लेबाज लीगल डिलिवरी का सामना किया बिना आउट हो जाता है तो इसे डायमंड डक कहते हैं। यह ज्यादातर टाइम आउट या रन आउट से होताा है। दूसरे ओर गोल्डन डक में बल्लेबाज पहली गेंद पर अपना विकेट खो देता है।

मामला

बल्लेबाजों में दिखी तालमेल की कमी

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला ओवर मार्कस स्टोइनिस ने किया। ओवर की 5वीं गेंद को यशस्वी जायसवाल ने फाइन लेग की दिशा में खेला और पहला रन पूरा किया। दूसरा रन लेने के दौरान दोनों ही खिलाड़ियों के बीच तालमेल में कमी नजर आई। यशस्वी ने रुतुराज को दूसरे रन के लिए बुलाया और फिर मना कर दिया। आधी पिच पर खड़े रुतुराज वापस भागे, लेकिन तब तक विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने गिल्लियां बिखेर दी थीं।