टी-20 विश्व कप 2024: भारत बनाम इंग्लैंड मैच में बारिश के चलते टॉस में हुई देरी
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच होने वाले टी-20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में बारिश का खलल देखने को मिला है, जिसके चलते टॉस तय समय तक नहीं हो पाया है। गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में लगातार हो रही बारिश और गीले मैदान के चलते मैच के देरी से शुरू होने की संभावना है। बता दें कि अगर मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ जाता है, तो भारतीय टीम फाइनल में प्रवेश कर लेगी।
बारिश बिगाड़ सकती है इंग्लैंड का खेल
मैच पूरी तरह से धुल जाने की स्थिति में, अपने-अपने सुपर-8 ग्रुप में पहले स्थान पर रहने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। विशेष रूप से भारत ने लगातार 3 मैच जीतकर अपने सुपर-8 ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया था। दूसरी तरफ ग्रुप-2 में मौजूद रही इंग्लैंड ने 2 मैच जीते और 1 हारा था, जिससे टीम दूसरे स्थान पर रही थी। इसलिए अगर मैच रद्द हो जाता है, तो भारत खिताबी मुकाबले में प्रवेश करेगा।
दोनों टीमों के बीच लगभग बराबरी का रहा है मुकाबला
अब तक दोनों टीमों के बीच टी-20 क्रिकेट में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। दोनों टीमें खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कुल 23 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 12 मैच भारत ने जीते हैं और 11 मैच इंग्लिश टीम ने अपने नाम किए हैं। दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में सर्वोच्च स्कोर 224 रन है, जो भारत ने 2021 में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बनाया था। सबसे कम टीम स्कोर 165 रन है।