टी-20 विश्व कप 2024: तबरेज शम्सी और कुशल भुर्तेल ने झटके 4-4 विकेट, जानिए इनके आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 का 31वां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ सिर्फ 1 रन से जीत मिली।
इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा और उन्होंने अपनी गेंदबाजी से मैच बदल दिया।
नेपाल की ओर से जहां कुशल भुर्तेल ने 4 विकेट झटके, वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी ने भी 4 विकेट अपने नाम किए।
ऐसे में आइए दोनों के आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
गेंदबाजी
कैसी रही कुशल की गेंदबाजी?
कुशल ने मैच में 4 ओवर गेंदबाजी की और 19 रन देकर 4 विकेट झटके। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 4.80 की रही।
उन्होंने एडेन मार्करम (15), हेनरिक क्लासेन (3), मार्को यानसेन (1) और कगिसो रबाडा (0) को अपना शिकार बनाया।
कुशल की शानदार गेंदबाजी के ही कारण दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 115 रन ही बना पाई।
यह टी-20 विश्व कप में उनका दूसरा सबसे छोटा स्कोर है।
रिकॉर्ड
कुशल ने ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
कुशल नेपाल के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी-20 विश्व कप के इतिहास में 4 विकेट हॉल लिया है। इससे पहले नेपाल के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शक्ति गौचन ने किया था।
उन्होंने साल 2014 के टी-20 विश्व कप में हांगकांग क्रिकेट टीम के खिलाफ 9 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे।
बसंत रेग्मी ने साल 2014 के विश्व कप में हांगकांग के खिलाफ ही 14 रन देकर 3 विकेट लिए थे। यह नेपाल के लिए तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
दक्षिण अफ्रीका
कैसी रही शम्सी की गेंदबाजी?
शम्सी ने भी मैच में 4 ओवर में सिर्फ 19 रन खर्च किए और 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनकी इकॉनमी रेट 4.80 की रही।
उन्होंने कुशल (13), आसिफ शेख (42), रोहित पौडेल (0) और दीपेन्द्र सिंह ऐरी (6) को पवेलियन की राह दिखाई।
एक समय ऐसा लग रहा था कि नेपाल मैच में बड़ा उलटफेर कर देगा और मुकाबला जीत लेगा, लेकिन शम्सी की घातक गेंदबाजी ने ऐसा नहीं होने दिया।
दूसरे
दक्षिण अफ्रीका के लिए 4 विकेट लेने वाले शम्सी सिर्फ दूसरे स्पिन गेंदबाज
शम्सी टी-20 विश्व कप के इतिहास में सिर्फ दूसरे स्पिन गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलते हुए 4 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं।
उनसे पहले इमरान ताहिर ने यह कारनामा किया था। उन्होंने साल 2014 के टी-20 विश्व कप में नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 21 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे।
इन दोनों के अलावा दक्षिण अफ्रीका का कोई भी स्पिन गेंदबाज टी-20 विश्व कप में 4 विकेट हॉल नहीं ले पाया है।
करियर
दोनों के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
शम्सी ने अब तक 66 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 21.35 की औसत और 7.33 की इकॉनमी रेट से 82 विकेट अपने नाम किए हैं।
उनके नाम 4 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/24 का रहा है।
कुशल ने अब तक 45 मुकाबले खेले हैं और 23.36 की औसत से 11 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उनकी इकॉनमी रेट 4.84 की रही है।