Page Loader
टी-20 क्रिकेट में युजवेंद्र चहल के नाम पर दर्ज हैं ये प्रमुख रिकॉर्ड्स
टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय हैं युजवेंद्र चहल (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टी-20 क्रिकेट में युजवेंद्र चहल के नाम पर दर्ज हैं ये प्रमुख रिकॉर्ड्स

May 07, 2024
07:30 pm

क्या है खबर?

अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में 1 जून से शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 मई को आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले से करेगी। भारत की 15 सदस्यीय टीम में युजवेंद्र चहल को भी मौका मिला है। वह इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेल रहे हैं। इस बीच चहल के टी-20 क्रिकेट के प्रमुख रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

आंकड़े

टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय हैं चहल 

चहल ने अब तक 80 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 25.09 की औसत और 8.19 की इकॉनमी रेट के साथ 96 विकेट लिए हैं। इस बीच वह 2 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। वह भारत की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके बाद दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले भारतीय भुवनेश्वर कुमार हैं, जिन्होंने 90 विकेट अपने नाम किए हुए हैं।

प्रदर्शन

किसी एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय स्पिन गेंदबाज 

चहल ने 2017 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच में अविश्वसनीय प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपने 4 ओवर में 25 रन देते हुए 6 विकेट चटकाए थे। यह किसी भी भारतीय स्पिनर का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड है। उस मैच मेजबान भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में चहल की उम्दा गेंदबाजी के सामने इंग्लिश टीम 127 रन पर ही ढेर हो गई थी।

रिकॉर्ड

IPL में 200 विकेट वाले पहले खिलाड़ी हैं चहल 

IPL 2024 के 38वें मैच में चहल ने इतिहास रच दिया था। वह IPL में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे। उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) के मोहम्मद नबी को आउट करते ही यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया था। चहल ने अपने 153वें IPL मैच में 200 विकेट पूरे किए थे। उन्होंने 2013 में अपने IPL करियर की शुरुआत की थी। वह इस लीग में 1 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।

RCB

RCB की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं चहल 

चहल ने 2014 से 2021 तक RCB का प्रतिनिधित्व करते हुए 113 मैच खेले, जिसमें 22.03 की औसत और 7.58 की इकॉनमी रेट के साथ सर्वाधिक 139 विकेट चटकाए। इस बीच उन्होंने 2 मैचों में 4-4 विकेट लिए। उनके अलावा कोई अन्य गेंदबाज RCB की टीम से 100 विकेटों का आंकड़ा भी नहीं छू सका है। हर्षल पटेल ने RCB से खेलते हुए 99 विकेट चटकाए हैं, जो कि इस टीम से दूसरे सर्वाधिक हैं।