टी-20 विश्व कप में इन टीमों ने जीते हैं 1 रन से मैच
टी-20 विश्व कप 2024 में रोमांचक मैचों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने नेपाल क्रिकेट टीम को 1 रन से हरा दिया। किंग्सटाउन में खेले गए मैच में नेपाल की टीम ऐतिहासिक जीत से चूक गई। नेपाल को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रन की दरकार थी, जिसे वह हासिल नहीं कर सके। इस बीच टी-20 विश्व कप में 1 रन से जीत दर्ज करने वाली टीमों के बारे में जानते हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने 2 बार जीते हैं 1 रन के अंतर से मैच
टी-20 विश्व कप 2024 के 31वें मैच में नेपाल के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 115/7 का स्कोर बनाया। जवाब में नेपाल पूरे ओवर खेलने के बाद 114/7 का स्कोर ही बना सका। 2009 के संस्करण में प्रोटियाज टीम ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध भी 1 रन से जीत दर्ज की थी। लॉर्ड्स में हुए उस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 128/7 का स्कोर बनाया। जवाब में कीवी टीम 127/5 का स्कोर ही बना सकी थी।
भारत ने भी 2 मैचों में दर्ज की है 1 रन से जीत
टी-20 विश्व कप 2012 में भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रिका को 1 रन से हराया था। कोलंबो में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 152/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 19.5 ओवर में 151 रन पर ऑलआउट हो गई थी। 2016 संस्करण में भारत ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विरुद्ध 146/7 का स्कोर बनाया। जवाब में बांग्लादेशी टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 145/9 का स्कोर ही बना सकी थी।
2010 में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 1 रन से हराया था
टी-20 विश्व कप 2010 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 1 रन से हराया था। ब्रिजटाउन में खेले गए मैच में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133/7 का स्कोर बनाया था। जवाब में पाकिस्तान की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी थी। पाकिस्तान से सलमान बट्ट ने अर्धशतक (67) लगाया था, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके थे।
जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर किया था उलटफेर
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने 2022 के टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान को हराकर उलटफेर किया था। पर्थ में खेले गए मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने पहले खेलते हुए 130/8 का स्कोर बनाया था। पाकिस्तान से मोहम्मद वसीम ने 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम 129/8 का स्कोर ही बना सकी थी। यह जिम्बाब्वे की टीम की टी-20 प्रारूप में पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ दूसरी ही जीत थी।