पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: मुल्तान की पिच पर भड़के दिग्गज, केविन पीटरसन ने बताया "गेंदबाजों का कब्रिस्तान"
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच मुल्तान क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। वहां की पिच हमेशा की तरह गेंदबाजों को थोड़ी भी मदद नहीं कर रही है। पहली पारी में पाकिस्तान की टीम ने 556 रन बना दिए। जवाब में इंग्लैंड ने भी जोरदार बल्लेबाजी की है। खराब पिच को देखते हुए कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भड़क गए हैं। आइए बताते हैं किसने क्या कहा।
केविन पीटरसन ने क्या कहा?
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने एक्स पर इस पिच के बारे में लिखा, 'मुल्तान का यह विकेट गेंदबाजों का कब्रिस्तान है।' उन्होंने मैच के तीसरे दिन एक और पोस्ट करते हुए लिखा, 'यह अभी भी गेंदबाजों का कब्रगाह बना हुआ है। अगर यहां की विकेट (पिच) नहीं टूटी और नतीजा नहीं निकला तो यह टेस्ट को बर्बाद करने में मदद करेगा।' पाकिस्तान की पहली पारी में शान मसूद, आघा सलमान और अब्बदुल्ला शफीक ने शतक लगाए थे।
माइकल वॉन ने पिच को बताया सड़क
पीटरसन के अलावा माइक वॉन ने मुल्तान की पिच को लेकर एक्स पर लिखा, 'मुल्तान की पिच सड़क की तरह लग रही है।' वॉन ने इसके बाद मसूद के शतक पर उनको बधाई भी दी। मुल्तान की सपाट पिच के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 की हार मिली थी।