LOADING...
बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका: कगिसो रबाडा ने दूसरी पारी में लिए 6 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
रबाडा ने की घातक गेंदबाजी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका: कगिसो रबाडा ने दूसरी पारी में लिए 6 विकेट, जानिए उनके आंकड़े

Oct 24, 2024
09:53 am

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में 5 विकेट हॉल लिया। इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश की दूसरी पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए। यह रबाडा के टेस्ट करियर का कुल 15वां और बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा 5 विकेट हॉल है। यह उनका बांग्लादेश के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी है। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

गेंदबाजी

ऐसी रही रबाडा की गेंदबाजी 

रबाडा ने बांग्लादेश की दूसरी पारी में अपने दूसरे ओवर में ही शादमान इस्लाम (1) और मोमिनुल हक (0) के विकेट चटकाए। इसके बाद उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे महमूदुल हसन जॉय (40) को अपना शिकार बनाया। उन्होंने मुशफिकुर रहीम (33), नईम हसन (16) को भी पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने 17.5 ओवर में 46 रन देते हुए 6 विकेट चटकाए। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 3 टेस्ट में कुल 24 विकेट लिए हैं।

आंकड़े 

पहली पारी के दौरान रबाडा ने पूरे किए थे अपने 300 टेस्ट विकेट 

बांग्लादेशी की पहली पारी के दौरान रबाडा टेस्ट प्रारूप में 300 विकेट लेने वाले विश्व के कुल 39वें गेंदबाज बने थे। हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के रविंद्र जडेजा ये आंकड़ा छूने वाले कुल 38वें गेंदबाज बने थे। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की बात करें तो डेल स्टेन (439), शॉन पोलक (439), मखाया एंटिनी (390), एलन डोनाल्ड (330) और मोर्ने मोर्कल ही 300 से अधिक टेस्ट विकेट ले चुके हैं।

Advertisement

करियर 

शानदार चल रहा है रबाडा का टेस्ट करियर 

रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 65 टेस्ट मैच खेले हैं और अब तक लगभग 22 की औसत के साथ 308 विकेट लिए हैं। वह अपने टेस्ट करियर में 15 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। टेस्ट की एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 112 रन देते हुए 7 विकेट लेना रहा। उन्होंने 2015 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी।

Advertisement

लक्ष्य 

बांग्लादेश ने दिया 106 रन का लक्ष्य 

मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 106 रन बनाए थे। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने काइल वेरेने के शतक (114) की मदद से 308 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर पिछड़ने वाली मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में मिराज (97) की बदौलत 307 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 106 रन का लक्ष्य मिला है और फिलहाल चौथे दिन का खेल जारी है।

Advertisement