भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टेस्ट: भारतीय टीम में शामिल हुए खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन कैसा है?
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट की टीम में भारत ने 3 बदलाव किए।
कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय बताया कि केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है।
इन खिलाड़ियों की जगह पर आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल को चुना गया है।
इस बीच भारतीय टीम से बाहर हुए और टीम में आए खिलाड़ियों के पिछले 5 मैचों में किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
केएल राहुल
राहुल ने पिछले 5 टेस्ट में लगाए हैं 2 अर्धशतक
राहुल ने अपने पिछले 5 टेस्ट मैचों में की 8 पारियों में 33.42 की औसत के साथ 234 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट में उनके स्कोर क्रमशः 0 और 12 रन रहे थे।
आखिरी 5 टेस्ट की 8 पारियों में उनके स्कोर क्रमशः 0, 12, 68, 16, 22*, 86, 22 और 8 रन रहे।
सिराज
खराब फॉर्म में चल रहे हैं सिराज
सिराज पिछले कुछ मैचों से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने अपने पिछले 5 टेस्ट में कुल 8 विकेट चटकाए हैं।
इस बीच वह किसी भी मैच में 2 से ज्यादा विकेट नहीं ले सके हैं। इस दौरान वह इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में कोई विकेट नहीं चटका सके थे।
पिछले 3 मैचों में उनके गेंदबाजी आंकड़े क्रमशः 2/84, 0/16, 2/57, 0/19, 2/30 और 0/32 रहे हैं।
कुलदीप
कुलदीप ने अपने पिछले 5 टेस्ट में लिए हैं 22 विकेट
यादव ने पिछले बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड की पहली पारी में 3 विकेट लिए थे। हालांकि, वह दूसरी पारी में कोई विकेट नहीं ले सके थे।
उन्होंने अपने पिछले 5 टेस्ट मैचों में 23.09 की औसत के साथ कुल 22 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ धर्म टेस्ट में 5 विकेट चटकाए थे।
इस चाइनामैन गेंदबाज ने अपने युवा करियर में 13 मैचों में 56 विकेट लिए हैं।
गिल
शुभमन गिल का रहा है जोरदार प्रदर्शन
गिल फिटनेस कारणों से पहले टेस्ट में नहीं खेले थे और अब फिट होकर वापसी की है।
गिल ने पिछले 5 टेस्ट की 9 पारियों में कुल 455 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं।
इस बीच उन्होंने इंग्लैंड और बांग्लादेश के विरुद्ध 1-1 शतक लगाए थे। पिछले 5 टेस्ट में उनके स्कोर क्रमशः 6, 39, 119*, 0, 110, 52*, 38, 91 और 0 रन रहे हैं।
आकाश और सुंदर
ऐसा रहा है आकाश और सुंदर का युवा टेस्ट करियर
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश ने पुणे टेस्ट से पहले तक 3 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 23.12 की औसत से 8 विकेट लिए हैं।
उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पिछली सीरीज में 5 विकेट चटकाए थे।
लम्बे समय बाद टेस्ट टीम में शामिल किए गए सुंदर ने 4 टेस्ट की 7 पारियों में 6 विकेट लिए हैं।
दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने 3 अर्धशतक की मदद से 265 रन बनाए हैं। हाल ही में उन्होंने रणजी में शतक लगाया था।