ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: वनडे सीरीज की टीमें, कार्यक्रम और अन्य सभी अहम बातें
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 4 नवंबर से होने वाला है। सीरीज के लिए दोनों टीमों की घोषणा कर दी गई है। पाकिस्तान के नए कप्तान मोहम्मद रिजवान इसी सीरीज से अपना कार्यकाल शुरू करने वाले हैं। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी और कप्तान पैट कमिंस की वापसी हो रही है। ऐसे में सीरीज के कार्यक्रम और अन्य सभी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में जैक फ्रेजर मैकगर्क और मैथ्यू शॉर्ट को प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं। दोनों खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं। टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत लग रही है। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पर एक नजर: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, जैक फ्रेजर मैकगर्क, एरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस और एडम जैम्पा।
वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी की वापसी हो गई है। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट मैच से इन सभी को बाहर कर दिया गया था। शादाब खान वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं। वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम: आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी।
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मुकाबला साल 1975 में खेला गया था। अब तक 108 मैच खेले गए हैं। 70 में कंगारू टीम को जीत मिली है। 34 मैच में उसे हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 56 वनडे मैच खेले गए थे। 37 मैच में कंगारू टीम को जीत मिली है। 17 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं। 1 मैच टाई रहा है। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
दोनों टीमों के बीच वनडे में सबसे ज्यादा रन रिकी पोंटिग ने बनाए हैं। उनके बल्ले से 35 मैचों में 36.90 की औसत से 1,107 रन निकले हैं। उन्होंने 1 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124* रन रहा है। पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन जावेद मियांदाद ने बनाए हैं। उन्होंने 27 मैच की 22 पारियों में 47.19 की औसत से 991 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 158 रन रहा है।
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
दोनों टीमों के बीच वनडे में सबसे ज्यादा विकेट ग्लेन मैक्ग्राथ ने लिए हैं। 32 मैच में इस खिलाड़ी ने 19.10 की औसत से 57 विकेट झटके थे। उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/27 का रहा था। पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट वसीम अकरम ने लिए हैं। उन्होंने 49 मैच की 49 पारियों में 27.43 की औसत से 67 विकेट झटके थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/21 का रहा था।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
सीरीज का पहला वनडे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 4 नवंबर को सुबह 9 बजे खेला जाएगा। दूसरा मैच एडीलेड ओवल में 8 नवंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। सीरीज का आखिरी मुकाबला 10 नवंबर को पर्थ क्रिकटे स्टेडियम में होगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे से होगी। वनडे सीरीज के बाद 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी होगी। इस सीरीज का आगाज 14 नवंबर से होगा।