
दिग्गज अभिनेता और पूर्व राजनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन, मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जताया शोक
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव नहीं रहे। उन्होंने 83 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। श्रीनिवास की कुछ ही समय पहले सामने आई एक हालिया तस्वीर ने उनके प्रशंसकों को काफी चिंतित कर दिया था। अभिनेता की सेहत को लेकर उनके चाहने वाले काफी परेशान थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी उनके निधन पर शोक जताया है।
दुखद
13 जुलाई को ली आखिरी सांस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 जुलाई की सुबह 4 बजे श्रीनिवास ने आखिरी सांस ली। उनके निधन से पूरी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। आंध्र प्रदेश के कांकीपाडु में जन्मे श्रीनिवास एक प्रतिष्ठित परिवार से थे। उनके पिता, सीता राम अंजनेयुलु एक डॉक्टर थे। उधर अभिनय के प्रति जुनूनी श्रीनिवास ने विज्ञान स्नातक की डिग्री पूरी करने के बाद कॉलेज के दिनों में थिएटर के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाते हुए स्टेट बैंक में नौकरी भी की।
शोक
सिनेमा में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा- चंद्रबाबू नायडू
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने श्रीनिवास के निधन पर शोक जताते हुए एक्स पर लिखा, 'अपनी बहुमुखी भूमिकाओं से सिनेमा दर्शकों का दिल जीतने वाले प्रसिद्ध अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन बेहद दुखद है। लगभग 4 दशकों में सिनेमा और रंगमंच के क्षेत्र में उनका कलात्मक योगदान और उनके द्वारा निभाई गई भूमिकाएं हमेशा याद रहेंगी। उनका निधन तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक अपूरणीय क्षति है। परिवारवालों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।'
पहचान
श्रीनिवास ने राजनीति में भी खूब कमाया नाम
भारतीय सिनेमा के चमकते सितारे श्रीनिवास का फिल्मी और राजनीतिक सफर किसी प्रेरणास्रोत से कम नहीं। एक ऐसे कलाकार जिन्होंने सिर्फ पर्दे पर नहीं, बल्कि थिएटर, राजनीति और निजी जीवन में भी संघर्षों को गले लगाते हुए एक मिसाल कायम की। उन्होंने 1999 से 2004 तक आंध्र प्रदेश विधानसभा में विजयवाड़ा ईस्ट से विधायक के रूप में जनसेवा की। एक अभिनेता और जनप्रतिनिधि के रूप में श्रीनिवास ने समाज के अलग-अलग पहलुओं को समझकरअपनी कला के जरिए उन्हें पेश किया।
ट्विटर पोस्ट
विष्णु मांचू ने भी दी श्रद्धांजलि
A Legend Beyond Words.
— Vishnu Manchu (@iVishnuManchu) July 13, 2025
My heart is heavy with the loss of Sri. Kota Srinivas garu. A phenomenal actor, an unmatched talent, and a man whose presence lit up every frame he was in. Whether it was a serious role, a villain, or comedy- he brought life into every character with a… pic.twitter.com/bMfLFwLEe3
अफवाह
....जब फैली थी श्रीनिवास के निधन की अफवाह
कुछ समय पहले श्रीनिवास के निधन की झूठी खबर आई थी, जिसे खारिज कर उन्होंने एक वीडियो जारी किया था। उन्होंने कहा था कि जो लोग अफवाह फैला रहे हैं, उन्हें किसी की जान से नहीं खेलना चाहिए। श्रीनिवास ने अपनी मृत्यु की अफवाहों को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया था। उन्होंने कहा था, "ऐसे समय में जब मैं उगादि उत्सव में व्यस्त हूं। फोन कॉल्स का सिलसिला परेशान करने वाला था। अगर मेरी जगह कोई बुज़ुर्ग होता तो उसकी धड़कन रुक जाती।"
सम्मान
कई बड़े पुरस्कारों से नवाजे गए श्रीनिवास
श्रीनिवास को पद्मश्री समेत राज्य नंदी पुरस्कार तक कई बड़े सम्मानों से नवाजा गया। 700 से ज्यादा फिल्मों में अपने अभिनय का दमखम दिखा चुके श्रीनिवास ने महेश बाबू से लेकर जूनियर एनटीआर, प्रभास और अल्लू अर्जुन तक कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया। अपने हर किरदार में पूरी तरह से रम जाने वाले श्रीनिवास ने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया। उनकी हिंदी फिल्मों में 'सरकार', 'डार्लिंग', 'बागी' और 'लक' जैसी फिल्में शामिल हैं।