पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: जो रूट ने लगाया 35वां टेस्ट शतक, इन दिग्गजों को पीछे छोड़ा
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान शतक जड़ा है।
यह उनके टेस्ट करियर का 35वां शतक है। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट प्रारूप में शतकों के मामले में सुनील गावस्कर समेत कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा है।
अपनी इस पारी के दौरान वह इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
पारी
शानदार रही रूट की शतकीय पारी
पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 556 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लिश टीम ने 4 रन के स्कोर पर जब अपना पहला विकेट गंवाया, तब रूट क्रीज पर आए।
उन्होंने जैक क्रॉली (78) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 109 रन और बेन डकेट (84) के साथ 136 रन की अहम साझेदारियां की।
एक छोर से टिककर बल्लेबाजी करते हुए रूट ने तीसरे दिन के खेल के दूसरे सत्र के दौरान अपना शतक पूरा किया।
टेस्ट शतक
छठे सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने रूट
इस बेहतरीन पारी के साथ ही रूट अब टेस्ट प्रारूप में छठे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
उनसे आगे इस सूची में सचिन तेंदुलकर (51), जैक्स कैलिस (45), रिकी पोंटिंग (41), कुमार संगाकारा (38) और राहुल द्रविड़ (36) हैं।
उन्होंने शतकों के मामले में गावस्कर, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने और यूनिस खान को पीछे छोड़ा है।
इन पूर्व दिग्गजों ने अपने करियर में 34-34 शतक लगाए थे।
आंकड़े
रूट ने इस साल लगाया पांचवां टेस्ट शतक
रूट ने इस साल टेस्ट में अपना पांचवां शतक लगाया। उनके अलावा श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस ने ही 2024 में 5 शतक लगाए हैं।
यह रूट का विदेशो में (विपक्षी टीम के घर पर) खेलते हुए 14 शतक है। वह विदेशों में संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक शतक लगाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बने हैं। उनसे आगे सिर्फ कुक हैं, जिन्होंने विदेशों में 18 शतक लगाए थे।
यह पाकिस्तानी टीम के विरुद्ध उनका दूसरा टेस्ट शतक है।
करियर
इंग्लैंड से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रूट
इस शतकीय पारी के दौरान रूट इंग्लैंड की ओर से टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
उन्होंने रनों के मामले में पूर्व इंग्लिश कप्तान एलिस्टेयर कुक को पीछे छोड़ा है। बता दें कुक ने 291 पारियों में 45.35 की औसत से 12,472 रन बनाए थे।
अब रूट टेस्ट इतिहास में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
उनसे आगे इस सूची में तेंदुलकर (15,921), पोंटिंग (13,378), कैलिस (13,289) और द्रविड़ (13,288) हैं।