पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: जो रूट ने लगाया छठा दोहरा शतक, पूरे किए 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में दोहरा शतक लगाया है। यह उनके टेस्ट करियर का छठा दोहरा शतक है और वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस दौरान उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 20,000 रन भी पूरे किए। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही रूट की पारी
पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 556 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लिश टीम ने 4 रन के स्कोर पर जब अपना पहला विकेट गंवाया, तब रूट क्रीज पर आए। उन्होंने जैक क्रॉली (78) के साथ 109 रन और बेन डकेट (84) के साथ 136 रन की अहम साझेदारियां की। इसके बाद उन्होंने हैरी ब्रूक के साथ 300 से ज्यादा रनों की साझेदारी भी की। रूट ने चौथे दिन के पहले सत्र के दौरान अपना दोहरा शतक पूरा किया।
रूट ने दोहरे शतक लगाने के मामले में इन बल्लेबाजों की बराबरी की
रूट ने दोहरे शतक लगाने के मामले में ग्रीम स्मिथ, एलेस्टेयर कुक और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा है। इन बल्लेबाजों ने 5-5 दोहरे शतक लगाए थे। इसके साथ ही रूट ने सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, यूनिस खान, जावेद मियांदाद, केन विलियमसन, मार्वन अटापट्टू और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी हासिल की है। इंग्लैंड की ओर से रूट से ज्यादा दोहरे शतक सिर्फ वैली हैमंड (7) ने लगाए हुए हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन बनाने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज बने रूट
रूट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले और विश्व के 13वें बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लिश बल्लेबाजों में सभी प्रारूपों में दूसरे सबसे ज्यादा रन कुक (15,737) ने बनाए हैं। रूट ने 458 अंतरराष्ट्रीय पारियों में ये ऐतिहासिक आंकड़ा छूआ है। भारत के विराट कोहली (417) व तेंदुलकर (453) और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (453) उनसे कम पारियों में ये आंकड़ा पार कर चुके हैं।
मुल्तान टेस्ट के दौरान ही रूट ने बनाए ये प्रमुख रिकॉर्ड्स
मुल्तान टेस्ट के दौरान ही रूट इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने रनों के मामले में कुक (12,472) को पीछे छोड़ा था। इसके साथ-साथ रूट 2024 में संयुक्त रूप से सबसे अधिक टेस्ट शतक (5) बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 5,000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी भी बने थे। उनके बाद WTC में दूसरे सर्वाधिक रन ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन (3,904) ने बनाए हैं।