वीनू मांकड़ और कुमार संगकारा समेत 10 दिग्गज हुए 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल
पहली बार खेली जा रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से ठीक पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 'हॉल ऑफ फेम' में 10 पूर्व खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिसमें भारतीय ऑलराउंडर वीनू मांकड़ भी शामिल हैं। इन पूर्व दिग्गजों को टेस्ट क्रिकेट में अतुलनीय योगदान के लिए इसमें शामिल किया गया है। अब 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की कुल संख्या 103 हो गई है।
ऐसा रहा है मांकड़ का अंतरराष्ट्रीय करियर
मांकड़ ने 1946 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में अपना अंतरराष्ट्रीय पर्दापण किया। दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले मांकड़ ने भारत की ओर से 44 टेस्ट खेले, जिसमें 31 की औसत से 2,109 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और छह अर्धशतक भी लगाए। बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करने वाले मांकड़ ने 32.32 की औसत से 162 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में आठ, फाइव विकेट हॉल भी हासिल किए।
मांकड़ के हॉल ऑफ फेम में चुने जाने पर गावस्कर ने खुशी व्यक्त की
वीनू मांकड़ के हॉल ऑफ फेम में शामिल होने से सुनील गावस्कर ने खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा, "वीनू की विरासत यही है कि भारत के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखने वाले हर खिलाड़ी को खुद पर विश्वास हो। वह कहते थे कि आपको रन बनाते रहने की जरूरत है। जब आप शतक लगाते हैं तो चयनकर्ता के दरवाजे पर दस्तक देतें हैं। यदि आप नहीं चुने जाते हैं तो दोहरा शतक लगाएं।"
इन पांच युगों से चुने गए दो-दो खिलाड़ी
'हॉल ऑफ फेम' की सूची में जगह पाने वाले खिलाड़ियों में अर्ली क्रिकेट एरा (1918 से पहले) के लिए दक्षिण अफ्रीका के ऑब्रे फॉल्कनर और ऑस्ट्रेलिया के मोंटी नोबल, इंटर वॉर क्रिकेट एरा (1918-1945) के लिए वेस्टइंडीज के सर लीरी कॉन्सटेंटाइन और ऑस्ट्रेलिया के स्टेन मैककेबे शामिल हैं। वहीं पोस्ट वॉर क्रिकेट एरा (1946-70) के समय के लिए इंग्लैंड के टेड डेक्सटर और भारत के वीनू मांकड़ को शामिल किया गया है।
एंडी फ्लावर ने हासिल की उपलब्धि
'हॉल ऑफ फेम' में शामिल होने वाले जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी बने फ्लावर
वनडे एरा (1971-1995) के लिए वेस्टइंडीज के डेसमंड हेन्स और इंग्लैंड के बॉब विलिस जबकि मॉर्डन क्रिकेट एरा (1996-2016) के लिए जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर और श्रीलंका के कुमार संगकारा को इसमें जगह दी गई है। बता दें एंडी फ्लावर ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 63 टेस्ट मैचे खेले और 51.54 की औसत से 4,794 रन बनाए। इसके अलावा फ्लावर ने विकेट के पीछे 151 कैच लपके और नौ स्टपिंग भी किए।
शानदार रहा है संगकारा का टेस्ट करियर
संगकारा ने श्रीलंका की तरफ से 134 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 57.40 की औसत से 12,400 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 38 शतक और 52 अर्धशतक भी लगाए। इसके अलावा उन्होंने 182 कैच लपके और 20 स्टपिंग किए हैं।