इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में टेस्ट टीम में चुने जाने की उम्मीद में थे चहल
क्या है खबर?
2016 से ही भारत के लिए लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट खेल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर करते आ रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड ने भारत का दौरा किया था जिसमें चार टेस्ट मैच खेले गए थे।
इस सीरीज के दौरान सीनियर स्पिनर्स के चोटिल होने पर चहल को उम्मीद थी कि उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था।
बयान
इंग्लैंड के भारत दौरे पर थी टीम से बुलावा आने की उम्मीद- चहल
हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक चहल ने स्पोर्ट्स तक को बताया कि जब इंग्लैंड भारत दौरे पर आई थी और भारत के कुछ स्पिनर्स चोटिल हुए थे तब उनको उम्मीद थी कि उन्हें टेस्ट टीम से बुलावा आएगा।
उन्होंने आगे कहा, "आप देखिए अक्षर आए और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। पहले से टीम में 3-4 खिलाड़ी हैं तो मुझे लगता है कि टीम में जगह बनाने के लिए मुझे अपने खेल को और सुधारना होगा।"
फर्स्ट-क्लास करियर
चहल ने अब तक खेले हैं केवल 31 फर्स्ट-क्लास मैच
2009 में हरियाणा के लिए अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले चहल 12 सालों में केवल 31 फर्स्ट-क्लास मैच खेल सके हैं। उन्होंने अब तक खेले फर्स्ट-क्लास मैचों में 84 विकेट लिए हैं।
44 रन देकर छह विकेट लेना उनका पारी में और 112 रन देकर आठ विकेट लेना मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। उन्होंने अपना आखिरी फर्स्ट-क्लास मैच 2018 में खेला था जिसमें 107 रन देकर केवल तीन विकेट ले सके थे।
टेस्ट खिलाड़ी
टेस्ट खिलाड़ी कहलाने से बड़ी कोई तारीफ नहीं- चहल
चहल ने आगे कहा, "जाहिर तौर पर आप सफेद शर्ट पहनना चाहते हैं। यदि कोई आपको टेस्ट खिलाड़ी बोलता है तो इससे बड़ी तारीफ कुछ और नहीं हो सकती है। पिछले 3-4 सालों में मैंने दस फर्स्ट-क्लास मैचों में 50 विकेट हासिल किए हैं जिसमें से दो मैच इंडिया-ए वाले थे।"
रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की मौजूदगी में चहल के लिए टेस्ट टीम में जगह बना पाना बेहद मुश्किल है।
करियर
ऐसा रहा है चहल का अंतरराष्ट्रीय और IPL करियर
2016 से भारत के लिए खेल रहे चहल अब तक 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए खेले 54 वनडे में 92 विकेट चटकाए हैं। 48 टी-20 मैचों में वह 62 विकेट ले चुके हैं। वह भारत के लिए सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
2013 से अब तक वह इंडियन प्रीमियर लीग में 106 मैचों में 125 विकेट ले चुके हैं।