इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: टेस्ट सीरीज में ये रिकार्ड्स बना सकते हैं जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 02 जून से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। इंग्लैंड ने हाल ही में अपनी टेस्ट टीम का ऐलान किया है, जिसमें कई मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसे में इंग्लिश गेंदबाज जेम्स एंडरसन के कंधो पर जिम्मेदारी बढ़ जाएगी। इस सीरीज में अनुभवी एंडरसन अपने घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने का प्रयास करेंगे। उन रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं, जिन्हें एंडरसन बना सकते हैं।
एंडरसन ने अब तक 160 टेस्ट मैचों में 26.46 की औसत से 614 विकेट लिए हैं। इस बीच 42 रन देकर सात विकेट लेना उनका पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 30 फाइव विकेट हॉल ले लिए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अनुभवी एंडरसन ने उम्दा गेंदबाजी की है। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 26.83 की गेंदबाजी औसत से 60 विकेट हासिल किए हैं।
एंडरसन पहले से ही टेस्ट इतिहास के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में शूमार हैं। पिछले साल वह 600 टेस्ट विकेट लेने वाले इकलौते तेज गेंदबाज बने थे। अब विकेटों के मामले में एंडरसन के पास पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले (619) को पीछे छोड़ने का मौका होगा। वह ऐसा करते ही मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वार्न (708) के बाद तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
एंडरसन ने कुल 614 में से 384 विकेट अपने घर पर लिए हैं। ये विकेट उन्होंने 22.83 की औसत के साथ लिए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में उन्होंने 22.66 की औसत से 34 विकेट लिए हैं।
एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 30 फाइव विकेट हॉल लिए हैं। वह भारतीय स्पिनर अश्विन (30) को फाइव विकेट हॉल के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं। अगर एंडरसन ऐसा करने में सफल हो पाते हैं तो वह छठे सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल वाले गेंदबाज बन जाएंगे। एंडरसन ने टेस्ट में इंग्लैंड के लिए 97 कैच लपके हैं। वह 100 से अधिक कैच के साथ सिर्फ 10वें इंग्लिश खिलाड़ी बन सकते हैं।
एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए 160 टेस्ट खेले हैं और अगर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों मैच खेलते हैं, तो वह एलिस्टेयर कुक के 161 मैच खेलने के रिकॉर्ड को तोड़कर सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले इंग्लिश खिलाड़ी बन जाएंगे।