ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: मई के लिए नामाकिंत हुए मुशफिकुर रहीम, हसन अली भी शामिल
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मई महीने के 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवार्ड के लिए बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम को नामांकित किया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उम्दा प्रदर्शन किया था। रहीम के अलावा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली और श्रीलंका के गेंदबाज प्रवीण जयविक्रमा इस पुरस्कार के लिए नामांकित होने वाले अन्य दो पुरुष खिलाड़ी रहे। एक नजर डालते हैं इन खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन पर।
श्रीलंका के खिलाफ खूब चला मुशफिकुर का बल्ला
मुशफिकुर ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। अनुभवी बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ 84, 125 और 28 के स्कोर किए और बांग्लादेश ने 2-1 से सीरीज जीती। वह सीरीज में शीर्ष स्कोरर रहे और उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' भी चुना गया। मुशफिकुर ने वनडे मैचों (6,581) में बांग्लादेश के लिए 6,500 रन का आंकड़ा पार किया। इस दौरान उन्होंने अपना आठवां वनडे शतक भी लगाया।
जिम्बाब्वे के खिलाफ छाए रहे हसन
हसन अली ने जिम्बाब्वे के खिलाफ घातक गेंदबाजी की। उन्होंने पहले टेस्ट में दोनों पारियों को मिलाकर कुल नौ विकेट (4/53 और 5/36) लिए। वहीं दूसरे टेस्ट में हसन ने कुल पांच विकेट (5/27 और 0/9) झटके। इसके साथ ही हसन ने लगातार तीन टेस्ट में पांच विकेट लिए थे। वह 2004 में शोएब अख्तर के बाद से ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले तेज गेंदबाज बने।
प्रवीण जयविक्रमा ने बांग्लादेश के खिलाफ किया प्रभावित
श्रीलंका के युवा खिलाड़ी प्रवीण जयविक्रमा ने 29 अप्रैल से 3 मई के बीच अपने टेस्ट करियर का पहला टेस्ट खेला। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पाल्लेकल टेस्ट में कुल 11 विकेट (6/92 और 5/86) लेकर अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जयविक्रमा को इंग्लैंड दौरे के लिए श्रीलंका की लिमिटेड ओवर्स टीम में भी चुना गया है। बता दें श्रीलंका को इंग्लैंड में क्रमश: तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं।
ये महिला खिलाड़ी हुई शॉर्टलिस्ट
दूसरी तरफ महिलाओं में ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए स्कॉटलैंड की कैथरीन ब्राइस, आयरलैंड की गेबी लुईस और लिआ पॉल नामांकित हुई हैं। ब्राइस ने आयरलैंड के खिलाफ चार टी-20 मैच खेले और 96 रन बनाने के अलावा पांच विकेट लिए। लुईस ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 116 रन बनाकर बनाए, जिसमें 47 और 49 रनों की पारी भी शामिल है। वहीं पॉल ने स्कॉटलैंड के विरुद्ध 4.44 की इकॉनमी रेट से नौ विकेट लिए थे।