टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद भारतीय खिलाड़ियों को मिलेगा बायो बबल से ब्रेक- रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेलना है। इसके बाद भारत मेजबान इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज खेलेगा, जिसकी शुरुआत 4 अगस्त से होनी है। इस बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद भारतीय टीम को बायो बबल से 20 दिन का ब्रेक मिलेगा। दरअसल, WTC के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के बीच लगभग डेढ़ महीने का समय है।
24 जून से बायो बबल छोड़ देगी भारतीय टीम- रिपोर्ट
ANI से बात करते हुए टीम प्रबंधन के एक सूत्र ने कहा, "भारतीय दल न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद 24 जून को बबल छोड़ देगा और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले तैयारियों के लिए 14 जुलाई के आसपास दोबारा से बबल में शामिल हो जाएगा।" बता दें भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
ब्रेक के दौरान भी खिलाड़ी रहेंगे कोरोना से सजग
सूत्र ने आगे कहा, "सभी सदस्य को आराम करने की जरुरत होगी लेकिन हम इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। इसलिए, यात्रा की योजना इस तरह से बनानी होगी कि खिलाड़ी और परिवार जो ब्रिटेन में हैं, ब्रेक लेते समय कहीं फंस न जाएं। आप नहीं चाहते कि आपके खिलाड़ी या उनके परिवार के सदस्य परेशानी में हों। इसलिए हम ब्रिटेन में स्थानों को देख रहे हैं।"
टेस्ट चैंपियनशिप और टेस्ट सीरीज के बीच का लम्बा समय होगा फायदेमंद- कोहली
इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से ठीक पहली भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पत्रकारों से बातचीत की थी। उस दौरान कोहली ने टेस्ट चैंपियनशिप और टेस्ट सीरीज के बीच लम्बे अंतराल को लेकर कहा, "यह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले खिलाड़ियों के आराम करने का शानदार अवसर है। यह हमें फिर से एकजुट होने का समय देगा और इस तरह की एक महत्वपूर्ण सीरीज से पहले इसकी आवश्यकता होगी।"
टेस्ट चैंपियनशिप से होगी भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत
पहली बार खेली जा रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथहैम्पटन में खेला जाना है। बता दें भारत ने शीर्ष पर रहते हुए टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी।
04 अगस्त से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
टेस्ट चैंपियनशिप के बाद भारत के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 04 अगस्त को ट्रेंट ब्रिज में होने वाले मुकाबले से होगी। वहीं दूसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान में 12 अगस्त से खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा, चौथा और पांचवा टेस्ट क्रमशः 25 अगस्त, 02 सितंबर और 10 सितंबर से होना है। तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में जबकि चौथा व पांचवा मुकाबला क्रमशः केनिंग्टन ओवल और मैनचेस्टर में खेला जाएगा।