फ्रेंच ओपन 2021: सिट्सीपास को हराकर जोकोविच बने चैंपियन, बनाए ये रिकॉर्ड्स
विश्व के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में उन्होंने ग्रीक खिलाड़ी स्टेफानोस सिट्सीपास को हराते हुए खिताब अपने नाम किया है। जोकोविच ने राफेल नडाल को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इससे पहले जोकोविच ने फ्रेंच ओपन में पांच में से चार बार फाइनल मैच गंवाया था। आइए जानते हैं कैसा रहा मैच और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
सिट्सीपास ने टाईब्रेकर में जीता पहला सेट
फाइनल मुकाबले के पहले सेट में ही दोनों खिलाड़ियों ने गजब का प्रदर्शन किया। सिट्सीपास ने कई मौकों पर जोकोविच को छकाया, लेकिन 6-6 के स्कोर पर सेट टाईब्रेकर में चला गया। टाईब्रेकर में सिट्सीपास ने 3-0 की बढ़त ले ली थी, लेकिन जोकोविच ने गजब की वापसी करते हुए स्कोर 6-6 कर दिया था। हालांकि, सिट्सीपास ने 8-6 की बढ़त के साथ पहला सेट 7-6 के अंतर से अपने नाम किया।
दूसरे सेट में सिट्सीपास ने दर्ज की धमाकेदार जीत
पहले सेट में कड़ी टक्कर होने के बाद दूसरे सेट में सिट्सीपास का दबदबा और अधिक देखने को मिला और उन्होंने लगातार दूसरा सेट अपने नाम किया। सिट्सीपास ने 6-2 के अंतर से दूसरा सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में जोकोविच ने तमाम गलतियां की और सिट्सीपास ने लगातार प्वाइंट्स हासिल किए। पहला सेट 72 मिनट तक चलने के बाद दूसरा सेट 32 मिनट में ही खत्म हो गया था।
लगातार तीन सेट जीतकर जोकोविच ने अपने नाम किया मैच
पहले दो सेट में लगातार हार झेलने के बाद जोकोविच ने अपना बेस्ट निकाला और शानदार लय में दिख रहे सिट्सीपास को दबाव में डाला। उन्होंने अगले दो सेट 6-3 और 6-2 के अंतर से जीतकर मैच को अंतिम सेट में पहुंचाया। अंतिम सेट की शुरुआत में भी जोकोविच का जलवा रहा और उन्होंने 2-1 की बढ़त बनाने के बाद सेट और मैच को अपने नाम किया।
जोकोविच ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
पिछले साल फ्रेंच ओपन का फाइनल हारने के बाद जोकोविच ने इस साल गलती नहीं की और खिताब अपने नाम किया। यह उनका 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। वह ओपन ऐरा में चारों ग्रैंड स्लैम खिताब को दो-दो बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। जोकोविच ने 29वां ग्रैंड स्लैम फाइनल खेला जो रोजर फेडरर (31) के बाद दूसरे सबसे अधिक हैं। जोकोविच ने सिट्सीपास को लगातार पांचवें मैच में हराया है।