बिना कॉन्ट्रैक्ट के ही इंग्लैंड दौरे पर जाएगी श्रीलंकाई टीम, खेलेगी सीरीज- रिपोर्ट
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) से जारी विवाद के बीच श्रीलंका क्रिकेट टीम इस महीने शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए राजी हो गई है। हालांकि, श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने अब तक भी कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किए हैं और वह इसके बिना ही इंग्लैंड दौरे में लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेलेंगे। बता दें, श्रीलंकाई खिलाड़ी, SLC द्वारा लाए नए ग्रेडिंग सिस्टम से संतुष्ट नहीं है। इसके चलते उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किए हैं।
खिलाड़ी कॉन्ट्रैक्ट को लेकर चाहते हैं पारदर्शिता- प्रेमथिरत्ने
खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील निशान प्रेमथिरत्ने ने कहा कि खिलाड़ी कॉन्ट्रैक्ट को लेकर पारदर्शिता चाहते हैं। उन्होंने क्रिकइंफो को बताया, "खिलाड़ियों ने शुरू से ही इस पारदर्शिता का अनुरोध किया था। वे कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए बिना इंग्लैंड दौरे पर खेलेंगे। उन्होंने अपनी इच्छा से घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए हैं, लेकिन उसमें वेतन के बारे में कुछ भी नहीं है। वे हमेशा श्रीलंका के लिए खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
इंग्लैंड दौरे के बाद स्थिति होगी बेहतर, SLC ने दिया आश्वासन
श्रीलंकाई खिलाड़ियों की मांग है कि कॉन्ट्रैक्ट को पारदर्शी बनाया जाए, साथ ही उन्हें बताया जाए कि किस आधार पर उन्हें अंक दिये जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों से वादा किया है कि इंग्लैंड दौरे के बाद उन्हें अंकों का आधार बता दिया जाएगा। इसी वादे के बाद खिलाड़ी बिना कॉन्ट्रैक्ट साइन किए ही इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार हो गए हैं।
SLC ने अपने खिलाड़ियो को चार श्रेणियों में बांटा
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियो का चार श्रेणियों में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिए बांटा है। इन खिलाड़ियों के पास कॉन्ट्रैक्ट में हस्ताक्षर करने के लिए 3 जून की डेडलाइन निर्धारित की थी। हालांकि, इसे बढ़ाकर 6 जून तक कर दिया था। बता दें इस बार केवल छह खिलाड़ियों को A कैटेगरी में रखा गया है। इनका सालाना वेतन लगभग 50 लाख से 72 लाख रुपये के बीच है।
ऐसा है श्रीलंका के इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम
बता दें श्रीलंका की टीम मंगलवार को इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी जहां उन्हें तीन वनडे और तीन टी-20 मैच की सीरीज खेलनी है। बाद 23 जून से टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी। वहीं 24 और 26 जून को दूसरे और तीसरे टी-20 मैच खेले जाएंगे। पहले दो टी-20 कार्डिफ और तीसरा टी-20 साउथहैम्पटन में होगा। वहीं 29 जून से वनडे सीरीज का आगाज होगा। इसके बाद 1 और 4 जुलाई को दूसरा और तीसरा वनडे खेला जाएगा।