
कैसा रहा है न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का आमने-सामने प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से पहले न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसके लिए दोनों टीमों ने अपनी कमर कस ली है।
02 जून से लॉर्ड्स में सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा। वहीं 10 जून से बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट शुरू होना है।
दोनों टीमों के अब तक आपस में हुए मुकाबलों पर एक नजर डालते हैं।
आमने-सामने
इंग्लैंड ने जीते हैं ज्यादा मैच
इंग्लैंड की टीम अब तक न्यूजीलैंड के ऊपर दबदबा बनाने में सफल रही है।
दोनों देशों के बीच फिलहाल 105 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से इंग्लैंड ने 48 में जीत हासिल की है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड सिर्फ 11 टेस्ट ही जीत सकी है। इसके अलावा 46 मैच ड्रॉ रहे हैं।
विशेष रूप से, इंग्लैंड मई 2015 से टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत नहीं सकी है।
प्रदर्शन
इन मौजूदा खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 मैचों में 44.75 की औसत से 895 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में, स्टुअर्ट ब्रॉड ने 8/108 के सर्वश्रेष्ठ मैच प्रदर्शन के साथ 66 विकेट लिए हैं।
न्यूजीलैंड की ओर से रॉस टेलर ने इंग्लैंड के खिलाफ 40.89 की औसत से 1,145 रन बनाए हैं। दूसरी ओर टिम साउथी ने 10/108 के सर्वश्रेष्ठ मैच प्रदर्शन के साथ 50 विकेट लिए हैं।
आंकड़े
रूट और विलियमसन के आंकड़ों पर एक नजर
रूट और विलियमसन आधुनिक क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से हैं।
इंग्लिश कप्तान रूट ने 103 टेस्ट मैचों में 49.24 की औसत से 8,617 रन बनाए हैं। वह सक्रिय खिलाड़ियों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 254 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 20 शतक और 49 अर्धशतक भी लगाए हैं।
वहीं, विलियमसन ने 54.31 की औसत से 7,115 रन बनाए हैं। उन्होंने 251 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 24 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं।
रिकार्ड्स
सीरीज में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
एंडरसन ने अब तक 160 टेस्ट मैचों में 26.46 की औसत से 614 विकेट लिए हैं। विकेटों के मामले में एंडरसन के पास पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले (619) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
स्टुअर्ट ब्रॉड (517) विकेटों के मामले में दिग्गज कर्टनी वॉल्श (519) को पीछे छोड़ने के लिए तैयार हैं।
विलियमसन (7,115) पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (7,172) से आगे निकलकर टेस्ट में न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
मुकाबला
इन खिलाड़ियों के बीच होगा रोचक मुकाबला
इस टेस्ट सीरीज में विलियमसन और एंडरसन के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
टेस्ट क्रिकेट में, विलियमसन ने एंडरसन के खिलाफ 341 गेंदों में 130 रन बनाए हैं। इस बीच एंडरसन ने छह बार उन्हें आउट किया है।
ब्रॉड ने न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन को चार बार आउट किया है।
दूसरी ओर इंग्लिश कप्तान रूट को बोल्ट और साउथी ने पांच-पांच बार आउट किया है।