
वेस्टइंडीज-बांग्लादेश दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्रारंभिक टीम में डैन क्रिश्चियन समेत छह खिलाड़ियों को जोड़ा
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया टीम ने लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करना है। उसके बाद कंगारू टीम अगस्त में टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश जाएगी।
इन आगामी दौरों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बीते महीने प्रारम्भिक टीम का ऐलान किया था। अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अनुभवी गेंदबाज डैन क्रिश्चियन को प्रारम्भिक टीम में जोड़ लिया है। वहीं क्रिश्चियन के अलावा बेन मैकडरमोट, कैमरन ग्रीन, एश्टन टर्नर, वेस एगर और नाथन एलिस को टीम में शामिल किया गया है।
एगर और एलिस
इन दो अनकैप्ड गेंदबाजों को मिला है मौका
प्रारम्भिक टीम में वेस एगर और नाथन एलिस के रूप में दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया है।
24 वर्षीय एगर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने 32 टी-20 मैचों में 41 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 17 लिस्ट-A मैचों में उन्होंने 34 की औसत से 26 विकेट लिए हैं।
26 वर्षीय एलिस ने 31 टी-20 मैचों में 33 विकेट लिए हैं। उन्होंने अब तक 11 लिस्ट-A मैचों में 24 की औसत से 16 विकेट अपने नाम किए हैं।
बयान
क्रिश्चियन यकीनन करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है- होन्स
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने कहा, "बेन मैकडरमोट विशेष रूप से टी-20 प्रारूप में एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं और अच्छे स्ट्राइकर हैं। हम मानते हैं कि 26 साल की उम्र में उनका सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट आना अभी बाकी है। वहीं डैन क्रिश्चियन यकीनन करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है और सिडनी सिक्सर्स को बिग बैश लीग जितवाने में उन्होंने अहम योगदान दिया। उनका चयन उनके द्वारा कई सालों में की गई कड़ी मेहनत का नतीजा है।"
प्रदर्शन
क्रिश्चियन ने BBL में लिए थे 15 विकेट
अब तक ऑस्ट्रेलिया से 12 टी-20 खेल चुके मैकडरमोट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। हालांकि, उन्होंने अपने टी-20 करियर में अब तक 31.32 की औसत से 1,660 रन बनाए हैं।
अनुभवी क्रिश्चियन की एक बार फिर टीम में वापसी हुई है। उन्होंने बिग बैश लीग के इस सीजन में सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए 15 विकेट लिए थे। दूसरी तरफ बल्ले से उन्होंने 272 रन बनाए थे।
टीम
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्रारम्भिक टीम
आरोन फिंच (कप्तान), एस्टन एगर, जेसन बेहरेन्ड्रॉफ, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्स, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिली मेरेडिथ, जोश फिलिपे, केन रिचर्डसन, झाई रिचर्डसन, तनवीर सांघा, डार्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्वेप्सन, एंड्रयू टाई, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जैंपा, बेन मैकडरमोट, डैन क्रिश्चियन, कैमरन ग्रीन, एश्टन टर्नर, वेस एगर और नाथन एलिस।
कार्यक्रम
ऑस्ट्रेलिया के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा कार्यक्रम
जुलाई के दूसरे सप्ताह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैरेबियन टीम पांच टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत करेगी। इस सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है।
पहला टी-20: 09 जुलाई।
दूसरा टी-20: 10 जुलाई।
तीसरा टी-20: 12 जुलाई।
चौथा टी-20: 14 जुलाई।
पांचवां टी-20: 16 जुलाई।
पहला वनडे: 20 जुलाई।
दूसरा वनडे: 22 जुलाई।
तीसरा वनडे: 24 जुलाई।
जानकारी
बांग्लादेश में पांच टी-20 खेलेगी ऑस्ट्रेलिया
वेस्टइंडीज दौरे के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बांग्लादेश जाएगी, जहाँ दोनों देशों के बीच पांच टी-20 खेले जाने की उम्मीद है। अभी ऑस्ट्रेलिया के बांग्लादेश दौरे का शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है।