Page Loader
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ड्रा होने पर कौन होगा विजेता? ICC ने किया ऐलान

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ड्रा होने पर कौन होगा विजेता? ICC ने किया ऐलान

May 28, 2021
12:37 pm

क्या है खबर?

पहली बार खेली जा रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथहैम्पटन में खेला जाना है। इस खिताबी मुकाबले का परिणाम अगर ड्रा या टाई रहता है, तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शुक्रवार (28 मई) को प्लेइंग कंडीशन का ऐलान करके इस बारे में जानकारी दी है। आइए जानें सभी नियम।

रिजर्व डे

नियमित दिन के खराब समय की भरपाई में इस्तेमाल होगा 'रिजर्व डे'

WTC के फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है। अगर बारिश या किसी दूसरी वजह से मैच में बाधा पड़ती है और समय खराब होता है तो रिजर्व डे का इस्तेमाल खराब समय की भरपाई के लिए किया जाएगा। ICC ने स्पष्ट किया कि अगर पांच दिन पूरे होने के बाद मैच में जीत-हार का फैसला नहीं होता है, तो अतिरिक्त दिन खेल नहीं होगा और मैच ड्रा ही माना जाएगा।

जानकारी

मैच रेफरी देंगे खराब हुए समय की नियमित अपडेट

अगर मैच के दौरान किसी कारणवश समय खराब होता है, तो ICC मैच रेफरी नियमित रूप से टीमों और मीडिया को इस बारे में अपडेट करेंगे, कि रिजर्व डे का उपयोग कैसे किया जा सकता है। रिजर्व डे का इस्तेमाल होगा या नहीं, इसकी घोषणा पांचवें दिन अंतिम घंटे का खेल शुरू होने से पहले की जाएगी। फाइनल मुकाबले में ग्रेड-1 ड्यूक क्रिकेट गेंदों का इस्तेमाल होगा।

नियम

फाइनल में ऐसे रहेंगे नियम

शॉर्ट रन: थर्ड अंपायर, ऑन-फील्ड अंपायर द्वारा 'शॉर्ट रन' की किसी भी कॉल की रिव्यु कर सकेगा और अगली गेंद फेंकी जाने से पहले ऑन-फील्ड अंपायर को निर्णय के बारे में बताएगा। प्लेयर रिव्यु: फील्डिंग कर रही टीम का कप्तान या आउट दिया गया बल्लेबाज अंपायर से यह कंफर्म कर सकेगा कि क्या गेंद को खेलने का प्रयास किया गया था अथवा नहीं और इसके बाद रिव्यू लिया जा सकेगा।

टीम

WTC के लिए ऐसी है भारतीय टीम

WTC का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18-22 जून को साउथहैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में होना है। इस मैच के लिए 23 जून को रिजर्व डे रखा गया है। भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रिद्धिमान साहा, केएल राहुल और उमेश यादव।

जानकारी

टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आ सकेंगे दर्शक

वर्तमान में इंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप में मैदान में दर्शक वापस लौटे हैं। वहीं WTC के फाइनल में भी लगभग 4,000 दर्शकों को आने की अनुमति दी गई है।