टी-20 विश्व कप: भारत और इंग्लैंड का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना इंग्लैंड क्रिकेट टीम से 27 जून को होगा। मौजूदा संस्करण में अब तक अजेय रही भारतीय टीम जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं गत विजेता इंग्लिश टीम लगातार दूसरे संस्करण के खिताबी मुकाबले में प्रवेश करना चाहेगी। ऐसे में रोचक मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
दोनों टीमों के बीच लगभग बराबरी का रहा है मुकाबला
अब तक दोनों टीमों के बीच टी-20 क्रिकेट में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। दोनों टीमें खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कुल 23 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 12 मैच भारत ने जीते हैं और 11 मैच इंग्लिश टीम ने अपने नाम किए हैं। दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में सर्वोच्च स्कोर 224 रन है, जो भारत ने 2021 में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बनाया था। सबसे कम टीम स्कोर 165 रन है।
टी-20 विश्व कप में 4 मुकाबलों में आपस में भिड़ी हैं दोनों टीमें
टी-20 विश्व कप में भारत ने इंग्लैंड को 2 मैचों में हराया है और 2 में ही शिकस्त झेली है। 2007 के संस्करण में भारत ने 18 रन से जीत दर्ज की थी। उस मैच में युवराज सिंह ने 6 छक्के लगाए थे। 2009 में इंग्लैंड ने 3 रन से मैच जीता था। 2012 के संस्करण में भारत ने 90 रन से जीत दर्ज की थी। 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी।
इन भारतीय खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ओर से सर्वाधिक रन विराट कोहली ने बनाए हैं। भारतीय दिग्गज ने 20 मैचों में 39.93 की औसत और 135.66 की स्ट्राइक रेट के साथ 639 रन बनाए। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के विरुद्ध 34.16 की औसत और 138.98 की स्ट्राइक रेट से 410 रन बनाए हैं। युजवेंद्र चहल इस टीम के खिलाफ 11 मैचों में 16 विकेट ले चुके हैं। हार्दिक पांड्या ने 14 विकेट अपने नाम किए हैं।
इंग्लैंड से इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन
भारत के खिलाफ इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन जोस बटलर ने बनाए हैं। उन्होंने 21 पारियों में 145.25 की स्ट्राइक रेट से 475 रन बनाए हैं। जेसन रॉय ने 15 मैचों में 131.85 की स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं। जॉनी बेयरस्टो ने 133.84 की स्ट्राइक रेट से 174 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में क्रिस जॉर्डन ने 25.42 की औसत से 21 विकेट लिए हैं। आदिल राशिद ने 7.52 की इकॉनमी रेट से 8 विकेट लिए हैं।