टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर ओपनर सर्वाधिक 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाजों पर नजर
टी-20 विश्व कप 2024 के 22वें मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने कनाडा क्रिकेट टीम को हरा दिया। इसमें पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 52 गेंदों में महत्वपूर्ण 53* रन की पारी खेली। इसकी बदौलत पाकिस्तान ने 17.3 ओवर में 107 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। यह रिजवान का सलामी बल्लेबाज के रूप में 29वां टी20 अर्धशतक था। आइए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर ओपनर सर्वाधिक 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
डेविड वार्नर- 27
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के डेविड वार्नर टी-20 प्रारूप के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके 28 बार बनाए गए 50+ स्कोर से में से 27 बतौर ओपनर बल्लेबाज के रूप में आए हैं। इन 50+ स्कोर में 1 शतक भी शामिल है। कुल मिलाकर, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 3,046 रन बनाए हैं। इस मामले में उनकी स्ट्राइक रेट भी 142.73 की रही है।
बाबर आजम- 28
इस सूची में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी शामिल हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज 28 बार 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं। इसमें 3 शतक भी शामिल है। उनके 11 अर्धशतक गैर-सलामी बल्लेबाज के रूप में आए हैं। उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में 2,929 रन बनाए हैं और उनकी औसत 39.05 की रही है। वह इस प्रारूप में सर्वाधिक रन (40.72 की औसत से 4,113 रन) बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।
रोहित शर्मा- 30
अपने करियर के शुरुआती दौर में मध्यक्रम के बल्लेबाज रहे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस सूची में शीर्ष पर हैं। उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज इस प्रारूप में 30 बार 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं। इसमें उनके 5 शतक भी शामिल है। वह इस प्रारूप में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी हैं। रोहित ने ओपनिंग करते हुए 32.64 की औसत से 3,558 रन बनाए हैं जो किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे अधिक है।
मोहम्मद रिजवान- 30
रिजवान अपने नवीनतम अर्धशतक के साथ रोहित के साथ शीर्ष पर पहुंच गए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ओपनिंग करते हुए इस विकेटकीपर के नाम 29 अर्द्धशतक और एक शतक है। कनाडा के खिलाफ मैच में उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर सलामी बल्लेबाज 3,000 रन (अब 3,044) भी पूरे किए। वह ऐसा करने वाले 5वें बल्लेबाज हैं। बतौर सलामी बल्लेबाज कम से कम 1,000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में उनकी औसत 54.35 सर्वाधिक है।