टी-20 विश्व कप: लगातार मुकाबलों में 'प्लेयर ऑफ द मैच' जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों पर नजर
टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम का आगाज कमाल का हुआ है। भारतीय टीम ने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में रोहित शर्मा की टीम को जीत का सामना करना पड़ा है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इन दोनों मुकाबलों में घातक गेंदबाजी की और 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने। ऐसे में आइए टी-20 विश्व कप के लगातार मुकाबलों में 'प्लेयर ऑफ द मैच' जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों पर एक नजर डाल लेते हैं।
अमित मिश्रा- 2014 टी-20 विश्व कप
अमित मिश्रा पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी थे, जिन्होंने टी-20 विश्व कप के लगातार 2 मुकाबलों में 'प्लेयर ऑफ द मैच' अपने नाम किया था। उन्होंने यह कारनामा 2014 में किया था। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 22 रन देकर 2 विकेट झटके थे। इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 18 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे। इन दोनों मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली थी।
रविचंद्रन अश्विन- 2014 टी-20 विश्व कप
2014 के टी-20 विश्व कप में अमित के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने भी कमाल करते हुए लगातार 2 मुकाबलों में 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 15 रन खर्च करते हुए 2 विकेट लिए थे। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 3.2 ओवर में 11 रन खर्च करते हुए 4 विकेट झटके थे। ऑस्ट्रेलिया उस मुकाबले में 86 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
रविंद्र जडेजा- 2021 टी-20 विश्व कप
साल 2021 के टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम कुछ खास नहीं कर पाई थी। उन्हें पहले 2 मुकाबलों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इसके बाद रविंद्र जडेजा ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 3/15 के आंकड़े दर्ज किए थे और 'प्लेयर ऑफ द मैच' अपने नाम किया था। इसके अगले मुकाबले में उन्होंने नामीबिया के खिलाफ 16 रन देकर 3 विकेट झटके और उस मैच में भी 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने थे।
जसप्रीत बुमराह- 2024 टी-20 विश्व कप
बुमराह भी इस सूची में शामिल हो गए हैं। आयरलैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2024 में उन्होंने सिर्फ 6 रन देकर 2 विकेट झटके थे। आयरलैंड की टीम सिर्फ 96 रन पर ऑलआउट हो गई थी। पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के कारण ही भारतीय टीम सिर्फ 119 रन का लक्ष्य बचाव कर पाई थी। बुमराह दोनों मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' थे।