इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने किया संन्यास का ऐलान, जानिए कब खेलेंगे आखिरी टेस्ट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वह अपना आखिरी टेस्ट मैच इसी साल जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेलेंगे। यह मुकाबला 10 जुलाई को शुरू होगा और 14 जुलाई तक खेला जाएगा। 41 साल के इस खिलाड़ी ने इसी मैदान पर अपना डेब्यू भी किया था। ऐसे में आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
कैसा रहा है एंडरसन का टेस्ट करियर?
एंडरसन ने 2003 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 187 टेस्ट की 348 पारियों में 26.52 की औसत से 700 विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने 32 बार 5 विकेट हॉल और 3 बार मैच में 10 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/42 विकेट का रहा है। इसी तरह वह 263 पारियों में 112 बार नाबाद रहते हुए 1,353 रन भी बना चुके हैं। इसमें एकमात्र अर्धशतक शामिल है।
एंडरसन ने क्या कहा?
एंडरसन ने संन्यास को लेकर एक बयान जारी किया और कहा, "लॉर्ड्स में इन गर्मियों में खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच मेरा आखिरी मुकाबला होगा। मैं इस खेल को बचपन से पसंद करता था। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना वो भी लगातार 20 साल के लिए यह काफी अविश्वसनीय रहा।" उन्होंने आगे कहा, "मैं इंग्लैंड के लिए खेलना बहुत मिस करूंगा। अब सही समय है जब दूसरे खिलाड़ियों को मौका मिले। उनके भी सपने साकार हो जैसे मेरे हुए।"
एंडरसन ने किया सबका धन्यवाद
एंडरसन ने आगे कहा, "मैं अपने परिवार के प्यार और समर्थन के बिना यह नहीं कर पाता। उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद। सभी खिलाड़ियों और कोचों को भी धन्यवाद जिन्होंने मुझे इस काबिल बनाया। मैं आने वाली चुनोतियों के लिए उत्साहित हूं।"
700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं एंडरसन
एंडरसन ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने 700 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न ने ही टेस्ट प्रारूप में 700 विकेट का आंकड़ा पार किया था। ये दोनों पूर्व खिलाड़ी स्पिनर रहे हैं, एंडरसन इस उपलब्धि को हासिल करने वाले विश्व के पहले तेज गेंदबाज बने थे। मुरलीधरन ने 22.72 की औसत से 800 विकेट चटकाए थे, जबकि वॉर्न ने 25.41 की औसत से 708 विकेट अपने नाम किए थे।
ऐसा करने वाले एकमात्र गेंदबाज
एंडरसन 30 साल की उम्र के बाद 400 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। उनके बाद रंगना हेराथ (398 विकेट) हैं। एंडरसन के बाद दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट वाले तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड हैं। उन्होंने 167 टेस्ट में 604 विकेट लिए हैं।
एंडरसन ने ऐसे लिए अपने 700 विकेट
एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर का 100वां विकेट दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस के रूप में लिया था। उनका 200वां शिकार ऑस्ट्रेलिया के पीटर सिडल, 300वां विकेट न्यूजीलैंड के पीटर फुल्टन, 400वां विकेट न्यूजीलैंड के ही मार्टिन गुप्टिल, 500वां विकेट वेस्टइंडीज के क्रैग ब्रैथवेट, 600वां विकेट पाकिस्तान के अजहर अली और 700वां विकेट कुलदीप यादव रहे हैं। एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में 32 विकेट हॉल लिए हैं। वह विश्व क्रिकेट में छठे सर्वाधिक 5 विकेट हॉल वाले गेंदबाज हैं।