टी-20 विश्व कप: इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर एक नजर
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून को होगा। इस बार यह टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा।
बल्लेबाजों के लिए वेस्टइंडीज की सरजमीं पर रन बनाना आसान नहीं होगा।
वहां की पिच पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाज अन्य बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं।
आइए इंग्लैंड के लिए टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
स्टुअर्ट ब्रॉड
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
उन्होंने अपना पहला मुकाबला साल 2007 के विश्व कप में खेला था। ब्रॉड ने 26 मैच की 25 पारियों में 22.36 की औसत और 7.72 की इकॉनमी रेट से 30 विकेट लिए हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/17 का रहा है। उन्होंने आखिरी मुकाबला 2014 के विश्व कप में खेला था।
#2
ग्रीम स्वान
इंग्लैंड के पूर्व स्टार स्पिनर ग्रीम स्वान इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं।
उन्होंने अपना पहला टी-20 विश्व कप मुकाबला साल 2009 में खेला था।
इस खिलाड़ी ने 16 मैच की 15 पारियों में 16.27 कीऔसत से 22 विकेट झटके थे। उनकी इकॉनमी रेट 6.50 की रही थी। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/24 का रहा था।
टी-20 विश्व कप में स्वान ने आखिरी मुकाबला साल 2012 में खेला था।
#3
क्रिस जॉर्डन
तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के लिए 18 मैच खेले हैं, जिसकी 18 पारियों में 22.09 की औसत और 7.69 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट लिए हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/28 विकेट का रहा है। उन्होंने विश्व कप में अपना पहला मुकाबला साल 2014 में खेला था।
वह 2022 में टी-20 विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड की टीम के सदस्य भी रहे थे। यह खिलाड़ी जरूरत पड़ने पर अच्छी बल्लेबाजी भी करता है।
#4
आदिल राशिद
इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद ने साल 2009 के टी-20 विश्व कप में अपना पहला मुकाबला खेला था।
वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर हैं।
उन्होंने 22 मैच की 22 पारियों में 26.09 की औसत से 21 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/2 विकेट का रहा है।
राशिद का चयन 2024 के टी-20 विश्व कप में भी किया गया है। वह एक बार फिर कमाल करते हुए नजर आएंगे।