टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड के इन स्पिन गेंदबाजों ने लिए हैं 50 से अधिक विकेट
टी-20 विश्व कप 2024 के 42वें मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हरा दिया। डैरेन सैमी स्टेडियम में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 181 रन के लक्ष्य को इंग्लिश टीम ने आसानी से हासिल किया। इस मुकाबले के दौरान मोईन अली ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 50 विकेट पूरे किए। इस बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50 से अधिक विकेट लेने वाले इंग्लिश स्पिनर्स के बारे में जानते हैं।
आदिल राशिद (116 विकेट)
आदिल राशिद टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस लेग स्पिनर ने 111 मैचों में 24.81 की औसत से कुल 116 विकेट लिए हैं। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 7.41 की रही है। वह टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के सबसे सफल स्पिनर भी हैं। उन्होंने 25.03 की औसत से 27 विकेट लिए हैं। कुल मिलाकर, राशिद ने 300 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22.88 की औसत से 337 विकेट लिए हैं।
ग्रीम स्वान (51 विकेट)
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर 6.36 की इकॉनमी रेट से 51 विकेट के साथ समाप्त किया था। स्वान ने 39 टी-20 मैच खेले और उनकी गेंदबाजी औसत 16.84 की रही। 30 या उससे अधिक विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाजों में उनकी इकॉनमी सबसे बेहतर है। स्वान 20 से ज्यादा टी-20 विश्व कप विकेट (22) लेने वाले इंग्लैंड के 4 गेंदबाजों में से एक हैं।
मोईन अली (50 विकेट)
टी-20 विश्व कप 2024 में मोईन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में अपने 2 ओवर में 15 रन देते हुए 1 विकेट लिया। उनके अब 27.18 की औसत से 50 विकेट हुए हैं। उनके 14 विकेट टी-20 विश्व कप में 21.85 की औसत के साथ आए हैं। क्रिकइंफो के अनुसार, 334 टी-20 मैचों में मोईन ने 25 से अधिक की औसत से 219 विकेट लिए हैं। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 8 से थोड़ा कम है।
इंग्लैंड के 4 तेज गेंदबाजों ने लिए हैं 50 से अधिक विकेट
इंग्लैंड की ओर से अब तक कुल 7 गेंदबाजों ने 50 या उससे अधिक सफलताएं हासिल की हैं। तेज गेंदबाजों में क्रिस जॉर्डन, स्टुअर्ट ब्रॉड, डेविड विली और मार्क वुड हैं। बता दें कि जॉर्डन इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक विकेट वाले तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 93 मैचों में 27.72 की औसत से 101 विकेट लिए हैं। वहीं ब्रॉड ने 65 विकेट, विली ने 51 विकेट और वुड ने 50 विकेट चटकाए हैं।