टी-20 विश्व कप 2024: भारत बनाम USA मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 का 25वां मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम और USA क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। अब तक दोनों टीमों ने 2-2 मुकाबले खेले हैं और उन्हें हार नहीं मिली है।
USA ने कनाडा क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हराया है। भारतीय टीम ने आयरलैंड और पाकिस्तान को मात दी है।
यह पहली बार होगा जब दोनों टीमें टी-20 क्रिकेट में आमने-सामने होंगी।
इस बीच मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
संयोजन
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है भारतीय टीम
पहले 2 मैच में मिली जीत के बाद भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ टीम की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही थी।
ऐसे में विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाजों को फॉर्म में लौटना होगा। टीम की गेंदबाजी शानदार रही है।
संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
प्लेइंग इलेवन
USA को हल्के में लेना होगा मुश्किल
USA ने टी-20 विश्व कप में अब तक कमाल का खेल दिखाया है। ऐसे में भारतीय टीम उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहेगी। टीम के पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अकेले अपने दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं।
मोनांक पटेल, आरोन जोन्स और सौरभ नेत्रवलकर से टीम को काफी उम्मीदें होंगी।
संभावित एकादश: स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (विकेटकीपर/कप्तान), एंड्रीस गौस, आरोन जोन्स, नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्तुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर और अली खान।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजरें
गौस ने पिछले 8 मैच में 146.62 की स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए हैं। मोनांक के बल्ले से पिछले 7 मैच में 240 रन निकले हैं।
सूर्यकुमार ने पिछले 7 मैच में 210 रन बनाए हैं। पंत ने इस विश्व कप में 2 मैच में 78 रन बनाए हैं।
सौरभ ने पिछले 10 मैच में 11 विकेट झटके हैं। अक्षर के नाम पिछले 7 मैच में 11 विकेट है। अर्शदीप ने पिछले 8 मैच में 10 विकेट झटके हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋषभ पंत।
बल्लेबाज: रोहित शर्मा और विराट कोहली (उपकप्तान)।
ऑलराउंडर्स: कोरी एंडरसन, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या (कप्तान)।
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, अली खान और सौरभ नेत्रवलकर।
भारत और USA के बीच होने वाला यह मैच 12 जून को नासाउ क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।