टी-20 विश्व कप 2024: भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का सामना भारतीय क्रिकेट टीम से 27 जून को होगा।
जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम लगातार दूसरे संस्करण के फाइनल में जगह बनाने का प्रयास करेगी।
हालांकि, उनके सामने भारतीय टीम की कठिन चुनौती रहने वाली है, जो मौजूदा संस्करण में अब तक अजेय रही है।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
लगभग बराबरी का रहा है आपसी मुकाबला
अब तक दोनों टीमों के बीच टी-20 क्रिकेट में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है।
दोनों टीमें खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कुल 23 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 12 मैच भारत ने जीते हैं और 11 मैच इंग्लिश टीम ने अपने नाम किए हैं।
टी-20 विश्व कप में भारत ने इंग्लैंड को 2 मैचों में हराया है और इतने ही मैचों में शिकस्त का सामना किया है।
भारत
विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी भारतीय टीम
इस संस्करण में अब तक विराट कोहली का बल्ला नहीं चल सका है। वह पिछले मैच में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे।
इंग्लैंड के खिलाफ अहम मैच में टीम उनसे बेहतर शुरुआत की उम्मीद करेगी।
संतुलित नजर आ रही भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है।
संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंग और जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड
बटलर से अच्छे शुरुआत की उम्मीद करेगी इंग्लिश टीम
इंग्लैंड ने सुपर-8 के अपने पिछले मैच में अमेरिका क्रिकेट टीम को 10 विकेट से हराया था। उस मुकाबले में बटलर ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली थी।
वह एक बार फिर फिल सॉल्ट के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाना चाहेंगे। वहीं तेज गेंदबाजी की अगुआई जोफ्रा आर्चर करते हुए दिखेंगे।
संभावित एकादश: फिल सॉल्ट, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और रीस टोपले।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
बटलर ने पिछले मुकाबले में 38 गेंदों में नाबाद 83 रन बनाए थे। वह मौजूदा संस्करण में अब तक 159.16 की स्ट्राइक रेट से 191 रन बना चुके हैं।
रोहित ने अब तक 6 पारियों में 38.20 की औसत के साथ 191 रन बनाए हैं। उन्होंने पिछले मुकाबले में 92 रन बनाए थे।
अर्शदीप अब तक 6 पारियों में 11.86 की औसत और 7.41 की इकॉनमी रेट के साथ 15 विकेट ले चुके हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर और ऋषभ पंत।
बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और जॉनी बेयरस्टो।
ऑलराउंडर्स: अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या।
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), जोफ्रा आर्चर और कुलदीप यादव।
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 27 जून को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।