टी-20 विश्व कप 2024, न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज: ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2024 के 26वें मैच में गुरुवार (13 जून) को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का सामना न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से होगा। यह मुकाबला त्रिनिदाद और तारौबा के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज को इस मैदान पर ज्यादा फायदा मिल सकता है क्योंकि यह उनका घरेलू मैदान है। मैच वहां के समय के अनुसार रात 12:30 बजे (भारतीय समयनुसार सुबह 6:00 बजे) शुरू होगा। आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसा रहता है ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच का मिजाज?
तारौबा की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यहां आसानी से बड़े-बड़े शॉट्स लगते हैं। नई गेंद से स्विंग और गति दोनों मिलती है, लेकिन खेल के आगे बढ़ने के साथ गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिल पाती। इस मैदान पर औसत स्कोर 185 रन रहा है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने यहां 3 मुकाबले जीते हैं और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को सिर्फ 1 मैच में जीत मिल पाई है।
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
एक्यूवेदर के मुताबिक, 13 जून को में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहने की उम्मीद है। बारिश की 2 प्रतिशत संभावना है। हालांकि, यहां मैच से एक दिन पहले काफी बारिश हुई है।
मैदान के टी-20 आंकड़ों पर नजर
इस स्टेडियम में अब तक वेस्टइंडीज ने 4 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें से 2 में जीत हासिल की है। न्यूजीलैंड ने अब तक यहां कोई टी-20 मैच नहीं खेला है। इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर (267/3, इंग्लैंड क्रिकेट टीम, 2023) और न्यूनतम स्कोर (132, इंग्लैंड 2023) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी फिल सॉल्ट (119 बनाम वेस्टइंडीज, 2023) ने खेली थी। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी गुडाकेश मोती (3/24, बनाम इंग्लैंड, 2023) ने की थी।
कैसा है स्टेडियम का इतिहास?
स्टेडियम का निर्माण साल 2007 में किया गया था। यहां 15,000 दर्शक मैच देख सकते हैं। यहां पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। यहां एकमात्र वनडे मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच ही खेला गया है। अभी तक इस मैदान पर एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला गया है। टी-20 में सॉल्ट के नाम सबसे ज्यादा रन (157) और जेसन होल्डर (6) के नाम सबसे ज्यादा विकेट है।